Skin Care: चेहरे पर आएगी शानदार चमक, फटाफट अपनाएं ये टिप्स

Anzar Hashmi

एलोवेरा

एलोवेरा स्किन को चमकाने का एक बेहतर तरीका है l यह हमारी स्किन में नमी बनाने में सहायता करता है l इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं जो हमारी स्किन की इलास्टिसिटी को खोने नहीं देता।ग्रीम टी

Skin Glow tips | web
ग्रीन टी

ग्रीन टी सिर्फ़ पीने से कई फायदे होते हैं। स्किन पर लगाने में उपयोगी होती हैl ग्रीन टी सूरज की रौशनी से आपके चेहरे को बचाने में सहायक है और स्किन कैंसर जैसी समस्या से सुरक्षा कर रही है।

Skin Glow tips | web
भरपूर पानी

भरपूर पानी पीना स्किन को ग्लो करने में सहायता करता है l हमारे शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर करता है और नए बॉडी सेल्स बनाने में मदद करता है।

Skin Glow tips | web
भरपूर नींद

जब आप सो रहे होते हैं तो उसी समय आपके स्किन सेल्स पूरी तरह से बूस्ट हो जाती हैl जब आप भरपूर नींद नहीं लेते हैं तो आपकी स्किन द्वारा रात में इस बूस्टिंग में कमी आ जाती है और चेहरा पर थकान महसूस होती है।

Skin Glow tips | web
व्यायाम

व्यायाम से वजन कम करने के अलावा और भी फायदा होता है। बल्कि बॉडी को शेप में लाना और चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है l व्यायाम से चेहरे पर चमक बढ़ने से फेस पर खुशी भी झलकती है।

Skin Glow tips | web
दूध

दूध त्वचा के लिए भी बहुत पौष्टिक तरीके से काम करता है l यदि आपकी स्किन ड्राई है तो दूध से बेहतरीन कोई और मॉइस्चराइजर नहीं हो सकता l

Skin Glow tips | weg

हम सब चाहते हैं कि हमारी स्किन ग्लो करे। त्वचा अगर हाइड्रेटेड रहेगी तो ग्लो करेगी

Skin Glow tips | web

इसके लिए ज़रूरी है कि हम कुछ बातों का खास ध्यान रखें l ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ अलग से करने की ज़रूरत नहीं है।

Skin Glow tips | web

बस अपने रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ब्यूटी टिप्स को अपनाना है l स्किन ग्लो करेगी तो आप खूबसूरत लगेंगी

Skin Glow tips | web