Raftaar Desk AH1
एलोवेरा
एलोवेरा स्किन को चमकाने का एक बेहतर तरीका है l यह हमारी स्किन में नमी बनाने में सहायता करता है l इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं जो हमारी स्किन की इलास्टिसिटी को खोने नहीं देता।ग्रीम टी
ग्रीन टी
ग्रीन टी सिर्फ़ पीने से कई फायदे होते हैं। स्किन पर लगाने में उपयोगी होती हैl ग्रीन टी सूरज की रौशनी से आपके चेहरे को बचाने में सहायक है और स्किन कैंसर जैसी समस्या से सुरक्षा कर रही है।
भरपूर पानी
भरपूर पानी पीना स्किन को ग्लो करने में सहायता करता है l हमारे शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर करता है और नए बॉडी सेल्स बनाने में मदद करता है।
भरपूर नींद
जब आप सो रहे होते हैं तो उसी समय आपके स्किन सेल्स पूरी तरह से बूस्ट हो जाती हैl जब आप भरपूर नींद नहीं लेते हैं तो आपकी स्किन द्वारा रात में इस बूस्टिंग में कमी आ जाती है और चेहरा पर थकान महसूस होती है।
व्यायाम
व्यायाम से वजन कम करने के अलावा और भी फायदा होता है। बल्कि बॉडी को शेप में लाना और चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है l व्यायाम से चेहरे पर चमक बढ़ने से फेस पर खुशी भी झलकती है।
दूध
दूध त्वचा के लिए भी बहुत पौष्टिक तरीके से काम करता है l यदि आपकी स्किन ड्राई है तो दूध से बेहतरीन कोई और मॉइस्चराइजर नहीं हो सकता l
हम सब चाहते हैं कि हमारी स्किन ग्लो करे। त्वचा अगर हाइड्रेटेड रहेगी तो ग्लो करेगी
इसके लिए ज़रूरी है कि हम कुछ बातों का खास ध्यान रखें l ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ अलग से करने की ज़रूरत नहीं है।
बस अपने रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ब्यूटी टिप्स को अपनाना है l स्किन ग्लो करेगी तो आप खूबसूरत लगेंगी