Skin Care बढ़ती उम्र को रोकती हैं ये 5 फल-सब्जियां, दिखने लगेंगे जवान और हसीन

Anzar Hashmi

एंटी-ओक्सिडेंट, विटामिन और खनिज तत्वों से भरपूर पपीता स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इससे एंटी-एजिंग वाल समस्या से राहत मिल सकती है।

Skin Care Tips | Social Media

शकरकंद में बीटा-कैरोटिन नाम का एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो विटामिन ए में बदलता है। विटामिन ए स्किन को स्मूथ करने के अलाव और सॉफ्ट बनाए रखने मे मदद करता है।

Skin Care Tips | Social Media

सुपर हाइड्रेटिंग और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरी पालक के कई फायदे होते हैं। ये पूरे शरीर को ऑक्सीजन देने में सहयोग करता है।

Skin Care Tips | Social Media

ब्रोकली में एंटी-एजिंग पावरहाउस माना जाता । विटामिन सी के अलावा इसमें फोलेट, लूटेन, कैल्शियम और कोलेजन की ज्यादा मात्रा होती है।

Skin Care Tips | Social Media

ड्राई फ्रूट्स में विटामिन ई पाया जाता है। जो स्किन की कोशिकाओं को रिपेयर करने में अहम भूमिका निभाता है। इससे स्किन में नमी बनी रहती है।

Skin Care Tips | Social Media

अगर हमारी डाइट एंटी-ऑक्सीडेंट, हेल्दी फैट, पानी और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर रहती है , तो हमारी स्किन को काफी राहत मिलती है।

Skin Care Tips | Social Media

शरीर में किसी भी तरह की समस्या होती है तो उसका असर स्किन पर एजिंग के तौर पर दिखने लगता है।

Skin Care Tips | Social Media

ये फल और सब्जियां एंटी एजिंग माने जाते हैं, जिसके बारे में जानना चाहिए।

Skin Care Tips | Social Media