Raftaar Desk RPI
अभिनेत्री Shweta Tiwari अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ जु़ड़ी खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियो में रहती है।
Shweta Tiwari अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटोशूट की तस्वीरे साझा करती रहती है।
Shweta Tiwari अपने शानदार अभिनय और दिलकश अदाओं के लिए फैंस के बीच कॉफी फेमस है।
Shweta Tiwari T.V.धारावाहिक 'कलीरें' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी।
Shweta को एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार से लोकप्रियता हासिल हुई थी।
Shweta टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ की विनर भी रह चुकी है।
Shweta Tiwari ने अभी तक दो शादियां की है,दो शादियां टूटने के बाद भी उन्होंने पर्सनल लाइफ के स्ट्रेस को प्रोफ़ेशनल फ्रंट पर कभी नहीं आने दिया।
Shweta एक इंटरव्यू में अपनी दो असफल शादियों पर बात करते हुए कहती है कि सोशल मीडिया पर लोग कहते हैं कि मैंने दो बार शादी की है तो मेरी बेटी पांच बार शादी करेगी, लेकिन मेरा मानना है कि शायद वह शादी ही नहीं करेगी।