Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर जानिए आखिर भगवान गणेश और प्रभु भोलेनाथ के बीच क्यों हुआ था महायुद्ध..

Raftaar Desk RPI

माता से बढ़कर कोई भगवान नहीं होता, गणेश जी तो माता के परम भक्त थे। अपनी मातृभक्ति के कारण वह अपने पिता भोले नाथ से भी लड़ गए थे।

Ganesh Chaturthi | Social Media

एक बार माता पार्वती स्नान करने स्नान गृह में गयी थीं, उन्होंने गणेश जी से कहा किसी को भी अंदर न आने देना, भोले नाथ अंदर आने के लिए बार-बार आग्रह करने लगे।

Ganesh Chaturthi | Social Media

गणेश जी ने बिल्कुल मना कर दिया, ऐसे में शिवजी को क्रोध आ गया, और उन्होंने गणेश जी का सर काट दिया।   

Ganesh Chaturthi | Social Media

उसके बात माता पार्वती के क्रोध और विलाप करने पर शिवजी ने हाथी का सर जोड़कर फिर गणेश जी को जीवित कर दिय।

Ganesh Chaturthi | Social Media

तब से गणेश जी शिवजी-पार्वती के पुत्र कहलाने लगे।

shiv pariwar | sociel media

किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने से पहले श्री गणेश की पूजा की जाती हैं। 

Ganesh Chaturthi | Social Media

 हाथी का सिर लगने की वजह से भगवान गणेश जी को गजानन भी कहा जाने लगा। 

Ganesh Chaturthi | Social Media

माता तुलसी जी ने  गणेश जी को श्राप दिया कि तुम्हारे दो विवाह होंगे, फिर  गणेश जी का विवाह रिद्धि और सिद्धि के साथ हुआ।

Ganesh Chaturthi | Social Media