Shami plant: घर में शमी का पौधा लगाना शुभ है या अशुभ, जानिए कैसे मिलता है संकेत

Raftaar Desk SYI-1

हम व्यक्ति अपने घर के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए कई तरह के पौधे लगाते हैं। प्रत्येक पेड़-पौधे का अपना-अपना महत्व होता है।

Shami plant | Social

वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों को शुभ माना गया है तो वहीं कुछ पौधे अशुभता का भी संकेत होते हैं। आइए जानते हैं घर में शमी का पौधा लगाना शुभ है या अशुभ।

Shami plant | Social

शमी का पौधा शनिदेव को अति प्रिय है। शनि दोष दूर करने के लिए घर में शनि का पौधा लगाने की सलाह दी जाती है। इसके फल, पत्ते, जड़ और जूस को चढ़ाने से शनि देव के प्रतिकूल प्रभाव को कम किया जा सकता है। वहीं इससे जुड़े कई संकेत ऐसे भी हैं जो दर्शाते हैं कि कोई अशुभ घटना घटने वाली है।

Shami plant | Social

क्या है पौधे के सूखने का मतलब

शमी के पौधे का सूखना जीवन में आने वाले कष्टों की ओर इशारा करता है। घर में अगर शमी का पौधा है और वह सूख रहा है तो यह संकेत होता है कि शनि देव आपसे क्रोधित हैं।

Shami plant | Social

साथ ही यह आपकी कुंडली में शनि दोष के साथ-साथ साढ़ेसाती और ढैय्या के योग को भी दर्शाता है। मान्यता है कि शमी का सूखा हुआ पौधा घर में आर्थिक तंगी लाता है। इससे घर में लक्ष्मी माता का वास नहीं रहता और धन की हानि होने लगती है।

Shami plant | Social

पौधे के इस दिशा में झुकने का अर्थ

अगर शमी का पौधा दक्षिण दिशा की ओर झुक जाए तो यह बहुत ही अशुभ संकेत है। शमी के पौधे का दक्षिण की ओर झुकना संकटों को बढ़ावा देता है।

Shami plant | Social

वहीं अगर शमी का पौधा अगर पश्चिम दिशा की ओर झुक जाए तो यह भी इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको धन या स्वास्थ्य की हानि हो सकती है।

Shami plant | Social

ये संकेत हैं अशुभ

अगर घर में शमी का पौधा टूटे हुए गमले में रखा जाता है तो इससे आपको अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।

Shami plant | Social

वहीं अगर शमी का पौधा  अचानक गिरकर टूट जाता है तो यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है। इससे परिवार में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है।

Shami plant | Social