Senco Gold IPO Listing:जानिए Senco Gold का IPO कितने Premium पे लिस्ट

Raftaar Desk ASI-1

शेयर बाजार में शुक्रवार (14 जुलाई) को नई लिस्टिंग हुई.

Senco Gold IPO Listing | Social media

ज्वेलरी के रिटेल कारोबार से जुड़ी कंपनी Senco Gold का शेयर BSE और NSE पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.

Senco Gold IPO Listing | Social media

NSE पर शेयर 430 रुपए और BSE पर 431 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 317 रुपए था.

Senco Gold IPO Listing | Social media

यानी निवेशकों को प्रति शेयर 114 रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है.

Senco Gold IPO Listing | Social media

IPO 4 से 6 जुलाई के बीच खुले इस IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था.

Senco Gold IPO Listing | Social media

अंतिम दिन IPO 77.25 गुना भरकर बंद हुआ था.

Senco Gold IPO Listing | Social media

मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा कि Senco Gold IPO की लिस्टिंग प्रीमियम पर हो सकती है.

Senco Gold IPO Listing | Social media

उन्होंने कहा कि निवेशक 375 रुपए का स्टॉपलॉस रख सकते हैं. 

Senco Gold IPO Listing | Social media