Raftaar Desk ASI-1
शेयर बाजार में शुक्रवार (14 जुलाई) को नई लिस्टिंग हुई.
ज्वेलरी के रिटेल कारोबार से जुड़ी कंपनी Senco Gold का शेयर BSE और NSE पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.
NSE पर शेयर 430 रुपए और BSE पर 431 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 317 रुपए था.
यानी निवेशकों को प्रति शेयर 114 रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है.
IPO 4 से 6 जुलाई के बीच खुले इस IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था.
अंतिम दिन IPO 77.25 गुना भरकर बंद हुआ था.
मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा कि Senco Gold IPO की लिस्टिंग प्रीमियम पर हो सकती है.
उन्होंने कहा कि निवेशक 375 रुपए का स्टॉपलॉस रख सकते हैं.