Raftaar Desk RPI
हंसल मेहता की नई वेब सीरीज Scam 2003: The Telgi Story को OTT प्लेटफार्म Sony Liv पर रिलीज कर दिया गया है
Scam 2003: The Telgi Story बहुचर्चित स्टांप घोटाले के सरगना अब्दुल करीम तेलगी की जिंदगी पर आधारित है
Scam 2003 में अभिनेता Gagan Dev Riar ने अब्दुल करीम तेलगी का किरदार निभाया है
Scam 2003 की कहानी पत्रकार संजय सिंह की लिखी किताब 'तेलगी स्कैम: रिपोर्टर की डायरी' पर आधारित है, जिसमें 30 हजार करोड़ के घोटाले पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है
इस वेब सीरीज में 10 एपिसोडस है जिसमें से 5 को Sony Liv पर स्ट्रीम किया जा चुका है
हंसल मेहता के Scam 2003 को तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया है
Gagan Dev Riar के साथ-साथ सना अमीन शेख, मुकेश तिवारी, तलत अजीज, भरत जाधव और शाद रंधावा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं