Sawan 2023 : सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहे हैं शुभ संयोग, भोलेनाथ का इस मुहूर्त में करें रुद्राभिषेक

Raftaar Desk SYI-1

भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई सारे काम किए जाते हैं। सावन में कांवड़ यात्रा, सावन सोमवार व्रत, रुद्राभिषेक से भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं कांवड़ यात्रा का समापन हो चुका है। सावन के दो सोमवार के व्रत भी निकल गए हैं

Sawan 2023 | social

अब तीसरा व्रत 24 जुलाई 2023 को आने वाला है. अधिकमास के कारण सावन दो महीने का है ऐसे में यह पूरा महीना ही बहुत ही खास है। सावन का तीसरा सोमवार भी बहुत ही खास रहने वाला है। सावन के तीसरे सोमवार के दिन अद्भुत संयोग बन रहे हैं तो चलिए आपको इसके बारे में और पूजा विधि का बारे में बताते हैं

Sawan 2023 | social

सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहे हैं शुभ योग
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को है. यह सोमवार सावन में अधिकमास का पहला सोमवार होगा. इस दिन तीन शुभ योग भी बन रहे हैं

Sawan 2023 | social

ऐसे में सोमवार के व्रत का खास महत्व होगा। सावन के तीसरे सोमवार के दिन रवि योग, शिव योग और सिद्धि योग बन रहे हैं

Sawan 2023 | social

रवि योग की शुरुआत सुबह 5ः38 पर होगी जिसका समापन रात को 10ः12 पर होगा. शिव योग प्रातःकाल से लेकर दोपहर 2ः52 तक रहेगा. वहीं सिद्धि योग का निर्माण दोपहर 2ः52 से हो रहा है जो रात को 10ः12 तक होगा।

Sawan 2023 | social

सावन सोमवार पूजा विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर लें और साफ कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा करें।
शिव मंदिर में जाकर शिव जी की पूजा करें और शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और दूध अर्पित करें।

Sawan 2023 | social

भगवान शिव का ध्यान करते हुए व्रत करने का संकल्प लें और इस दिन फलाहर करें. इस दिन मास-मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन न करें

Sawan 2023 | social

भगवान शिव की पूजा करने के साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें और शिव जी की आरती करें।
सावन सोमवार के दिन रुद्रभिषेक भी करना चाहिए। इस दिन रुद्राभिषेक का शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर दोपहर को 1ः42 तक है

Sawan 2023 | social