SUV Versus Scorpio: इस SUV की बिक्री 140% बढ़ी, यहां तक ​​कि Scorpio भी इस SUV से पीछे है

Raftaar Desk ATI-1

भारत में एसयूवी खरीदने का ट्रेंड बढ़ रहा है. हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन, टाटा पंच, महिंद्रा स्कार्पियो जैसी कई एसयूवी बहुत पॉपुलर हैं

Brezza | Social Media

वैसे तो जून 2023 के दौरान हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही लेकिन बिक्री में बढ़ोतरी के आधार पर देखें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है

Brezza | Social Media

सालाना आधार पर बढ़ी बिक्री दर के मामले में इसमें हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, टाटा पंच और महिंद्रा स्कार्पियो सहित सबको पछाड़ दिया

Brezza | Social Media

जून 2023 में हुंडई क्रेटा की 14,447 यूनिट्स बिकी हैं, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 5% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, टाटा नेक्सन की बिक्री 13,827 यूनिट्स की हुई लेकिन इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 3% की गिरावट दर्ज की गई है

Brezza | Social Media

इनके बाद हुंडई वेन्यू की 11,606 यूनिट्स बिकी हैं, इसकी बिक्री में 12% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टाटा पंच की बिक्री (जून 2023 में 10,990 यूनिट्स) में सालाना आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई

Brezza | Social Media

वहीं, मारुति सुजुकी ब्रेजा की बिक्री में 140% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साल 2022 के जून महीने में ब्रेजा की 4,404 यूनिट्स बिकी थीं जबकि जून 2023 में इसकी 10,578 10,990  बिकी हैं

Brezza | Social Media

इस तरह से इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 140% की बढ़ोतरी हुई है। सालाना आधार पर बढ़ोतरी के मामले में इसने सभी एसयूवी को पछाड़ दिया

Brezza | Social Media

हालांकि, महिंद्रा स्कार्पियो की बिक्री में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है लेकिन फिर भी यह ब्रेजा से पीछे ही रही। स्कॉर्पियो की बिक्री में 109% की बढ़ोतरी हुई है। जून 2023 में स्कॉर्पियो की 4,131 यूनिट्स बिक्री थी जबकि जून 2023 में 8,648 यूनिट्स बिकी हैं

Brezza | Social Media