Munawar Faruqui की एक्स-गर्लफ्रेंड इनको कर रहीं डेट, चर्चा में आया कपल 

Anzar Hashmi

सलमान खान के होस्ट वाले टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में आयशा खान और अभिषेक कुमार भी नज़र आए थे, जिन्होंने अपनी निजी जिंदगी के चलते सोशल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोरी।

Ayesha Khan | Social Media

ऐसा बताया जाता है, कि इनके मशहूर पार्टनर के चलते दोनों को मेकर्स ने ‘बिग बॉस’ जैसा शो ऑफर किया गया था और नेशनल टीवी पर करोड़ो लोगों के सामने दोनों ने अपने पार्टनर के साथ रिश्ता तोड़ा था।

Ayesha Khan | Social Media

अभिषेक और आयशा के टूटे हुए दिल एक-दूसरे के करीब आए हैं। बिग बॉस के बाद कई बार आयशा को अभिषेक साथ में देखा गया है।

Ayesha Khan | Social Media

हाल ही में वायरल हुई दोनों की फोटोज ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है। तो जान लेते हैं कि दोनों के डेटिंग की खबर में कितनी सच है।

Ayesha Khan | Social Media

दरअसल अभिषेक कुमार और आयशा खान गोवां में हैं और इन दोनों की गोवा की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।

Ayesha Khan | Social Media

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें, तो अभिषेक और आयशा का इस तरह से एक साथ पोज करना महज एक ‘पब्लिसिटी स्टंट है। दोनों एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए गोवा आए थे।

Ayesha Khan | Social Media

गौरतलब है, कि अभिषेक ‘उडारियां’ एक्ट्रेस ईशा मालवीय को डेट कर चुके हैं। वहीं, आयशा खान की मुनव्वर से फाइट हो गई। इसके बाद, फिर आयशा और अभिषेक में दोस्ती होती दिख रही है।

Ayesha Khan | Social Media

हालांकि, बिग बॉस के घर में कई बार अभिषेक ने कहा था कि वो आज भी ईशा से प्यार करते हैं। बताया जाता है, कि आयशा ने एक लंबे समय तक मुनव्वर फारूकी को डेट किया था। वहीं, बिग बॉस के घर में आकर उन्होंने मुनव्वर पर ये इल्जाम लगाया कि वो एक साथ उन्हें और नाज़िला को धोखा दे रहे थे।

Ayesha Khan | Social Media