Retirement Planning : आइए जानिए 50 की उम्र में कैसे कर सकते है रिटायरमेंट प्लानिंग

Raftaar Desk ASI-1

जरूरत की गणना करें
अगर आपको यह अंदाजा नहीं है कि रिटायर होने पर आपके खर्च के लिए आपको कितनी रकम चाहिए, तो इसकी गणना करें. 

Retirement Planning | Social Media

बचत को दें रफ़्तार
अगर बचत और कुल फंड में कमी आती दिख रही हो तो निवेश की रफ़्तार बढ़ाएं. या आप निवेश के उन विकल्प को अपनाएं जो ज्यादा रिटर्न देते हों.

Retirement Planning | Social Media

बहुत कंजर्वेटिव ना बनें
इस समय आपको पोर्टफोलियो में एसेट एलोकेशन को भी देखने की जरूरत है. इस समय निवेश पर थोड़े रूढ़िवादी नजरिये की जरूरत है.

Retirement Planning | Social Media

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदें
इलाज के बढ़ते खर्च को देखते हुए मेडिकल इंश्योरेंस आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. 

Retirement Planning | Social Media

नए लोन लेने से बचें
रिटायर मेंट से ठीक पहले अपने उपर मासिक किस्त का बोझ ना डालें. एडलवाइज वेल्थ मैनेजमेंट के रीटेल एडवाइजरी प्रमुख राहुल जैन ने कहा, 'इस समय मासिक किस्त आपके उपर बिना मतलब का बोझ बढ़ाएगा.

Retirement Planning | Social Media

रियल एस्टेट से रहें दूर
रियल एस्टेट खरीदने के लिए लोन लेने से इस समय बचें. 

Retirement Planning | Social Media

टैक्स बचत वाले इंस्ट्रूमेंट में करें निवेश
कर-कुशल उपकरणों को चुनकर आप अपनी टैक्स देनदारी को कम कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट बहुत टैक्स कुशल निवेश नहीं हैं. 

Retirement Planning | Social Media

बेकार निवेश से पायें छुटकारा
हम सभी लोगों का कम यील्ड वाले और बेकार की बीमा पालिसी में निवेश जरुर होता है. यह कम वित्तीय साक्षरता और किसी उत्पाद को सबसे बेहतर समझने की गलतियों का परिणाम होता है.

Retirement Planning | Social Media