Relationship Tips: आचार्य चाणक्य की इन बातों से करें सच्चे दोस्त की पहचान

Abhay Tripathi

चाणक्य नीति के अनुसार आपका सच्चा दोस्त वही होता हैं जो कठिन से कठिन समय पर आपका साथ ना छोड़े।

Relation Tips of friends | Pinterest

अगर आप ऑफिस के दोस्तों में से अपना सच्चा दोस्त तलाश रहे हैं। तो इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह आपकी कही हुई बातें को किसी और से कहता है या नहीं।

Relation Tips of friends | Pinterest

अगर कोई आपके ऑफिस में आपका सच्चा दोस्त होने का दावा करता हैं लेकिन वह आप पर विश्वास नहीं करता तो वो सच्चा दोस्त नहीं हो सकता। क्योंकि रिश्ते की नीव ही विश्वास पर टिकी होती है।

Relation Tips of friends | Pinterest

एक अच्छा और सच्चा दोस्त वही होता है जो हमेशा आपको सही राह पर लाने की कोशिश करे।भले ही ऐसा करते समय उसकी आपसे दोस्ती खत्म हो जाए आपकी लड़ाई हो जाए।

Relation Tips of friends | Pinterest

आपके सच्चे दोस्त कभी भी आपकी बुराई किसी दूसरे से नहीं करते हैं. अगर आपकी कोई बात उन्हें बुरी लगती है तो वह आपसे इस बारे में बात करते हैं।

Relation Tips of friends | Pinterest

सच्चा दोस्त वही होता है जो आपकी हैसियत या आपकी जान देखकर आपसे दोस्ती ना करें। बल्कि आपका नेचर को समझे और आपसे दोस्ती का हाथ बढ़ाएं।

Relation Tips of friends | Pinterest

सच्चा दोस्त वो हैं जो किसी परिस्थिति में डर के भागे नहीं यानि अगर उसे पता भी हो कि आप हरने वाले हो तब भी वह आपके साथ खड़ा रहे जैसे कर्ण खड़े थे दुर्योधन के साथ।

Relation Tips of friends | Pinterest

सच्चे दोस्त हमेशा शोऑफ से दूर रहते हैं वह आपको वैसे ही स्वीकार करते हैं जैसे आप हो।

Relation Tips of friends | Pinterest