Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर भूलकर भी ना खरीदें इस तरह की राखी, मिठाईयों का भी रखें खास ख्याल

Raftaar Desk SYI-1

रक्षाबंधन का पर्व सावन मास की समाप्ति यानी पूर्णिमा को होगा. इस बार यह 30 अगस्त को है, लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि भद्रा काल में बहनें अपने भाई को टीका लगाकर रक्षा सूत्र नहीं बांधेंगी और भद्राकाल रात 9:02 बजे तक रहेगा

Raksha Bandhan | social

भाई-बहन के अटूट बंधन के प्रतीक रक्षाबंधन को भद्राकाल में न मनाने का भी कारण है, जिसे जानना जरूरी है. भद्रा के समय कोई भी बांडिंग वाला कार्य नहीं किया जा सकता है.

Raksha Bandhan | social

भद्रा अलग और विध्वंस करने का तत्व हैं और रक्षाबंधन नाम के अनुसार बांधने यानि जुड़ने का दिन है, इसलिए सदैव यह ध्यान रखा जाता है कि भद्रा में बहनें अपने भाइयों को राखी नहीं बांधती हैं

Raksha Bandhan | social

राखी खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान 

राखी खरीदते समय यह ध्यान रखें कि उसमें काले रंग का प्रयोग कतई न हो. आज के मॉर्डन युग में नए-नए तरीके की हाईटेक राखियां आ गई हैं, उनको बांधने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन साथ में सूती रक्षा सूत्र अवश्य बांधे

Raksha Bandhan | social

बहनें यदि किन्हीं कारणों से रक्षा सूत्र लेना भूल गयी हैं तो कलावा भी बांध सकती हैं

Raksha Bandhan | social

बहनों से तिलक एवं राखी बंधाते समय भाइयों को खाली हाथ नहीं रहना चाहिए. बहन के लिए उपहार एवं धन अवश्य रखना चाहिए. यह त्योहार है बहन के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करने का. उसके मन में अज्ञात भय को सकारात्मक प्रकाश से भरने का

Raksha Bandhan | social

भाई के लिए मिठाई का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि मिठाई में कठोरता यानी हार्डनेस न हो. मिठाई में रस हो, ताकि बहन-भाई के बीच में प्रेम रस कभी कम न हो

Raksha Bandhan | social

रक्षासूत्र की तरह ही मिठाई में भी काले व भूरे रंग से बचना चाहिए. जैसे कालाजाम और चॉकलेट आदि. परंपरागत और सांस्कारिक मिठाई जैसे लड्डू, दूध की बर्फी , केसरिया बर्फी, स्पंज, रसमलाई आदि दे सकते हैं

Raksha Bandhan | social