Raksha Bandhan 2023 : इस साल 2 दिन मनेगा रक्षाबंधन ! जान लें सही तारीख और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Raftaar Desk SYI-1

हिंदू धर्म के कई प्रमुख त्योहार चातुर्मास में पड़ते हैं, इसमें रक्षाबंधन का त्‍योहार प्रमुख है. रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा को मनाते हैं. भाई-बहन के रिश्‍ते का महापर्व रक्षाबंधन पूरे देश में मनाया जाता है

Raksha Bandhan 2023 | social

इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. साल 2023 में रक्षाबंधन मनाने की 2 तारीखें निकल रही हैं, जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति है कि रक्षाबंधन मनाने की सही तारीख और राखाी बांधने का शुभ मुहूर्त क्‍या है

Raksha Bandhan 2023 | social

साल 2023 में कब मनेगा रक्षाबंधन 

साल 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त, बुधवार और 31 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा. यानी कि इस साल रक्षाबंधन का पर्व 2 दिन मनेगा. हिंदू पंचाग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त, बुधवार की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त गुरुवार की सुबह 07 बजकर 5 मिनट तक रहेगी

Raksha Bandhan 2023 | social

चूंकि शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन मनाने के लिए दोपहर का समय अधिक उपयुक्त माना गया है. लेकिन दोपहर में भद्रा हो तो फिर प्रदोष काल में राखी बांधना शुभ होता है. साल 2023 में रक्षाबंधन के दिन यानी कि 30 अगस्‍त को भद्रा काल शाम से लेकर रात तक रहेगा

Raksha Bandhan 2023 | social

रक्षा बन्धन भद्रा पूँछ - शाम 05:30 - शाम 06:31
रक्षा बन्धन भद्रा मुख - शाम  06:31 - रात 08:11
रक्षा बन्धन भद्रा अन्त समय - रात 09:01
राखी बांधने के लिए प्रदोष काल मुहूर्त - रात 09.01 - रात 09.05 (30 अगस्त 2023) यानी कि केवल 4 मिनट की अवधि. 

Raksha Bandhan 2023 | social

2 दिन मनाया जा सकेगा रक्षाबंधन 

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल सावन मास की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 बजे तक है. इस तरह रक्षाबंधन मनाने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होकर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 बजे तक रहेगा

Raksha Bandhan 2023 | social

यानी कि दोनों दिन रक्षाबंधन मनाया जा सकेगा. लेकिन 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 58 मिनट से भद्रा शुरू हो जाएगी और इसका समापन 30 अगस्‍त की रात में 9 बजकर 1 मिनट पर होगा

Raksha Bandhan 2023 | social

लिहाजा 30 अगस्‍त की रात को 9 बजकर 1 मिनट से अगले दिन की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही बहनें अपने भाईयों को राखी बांध सकेंगी

Raksha Bandhan 2023 | social