कुत्ते के अलावा पालतू जानवरों के काटने से भी होता है रेबीज इन्फेक्शन

Raftaar Desk RPI

रेबीज एक ऐसी बीमारी है। जो मनुष्य को मौत तक दे सकती है।  यही वजह है कि पूरी दुनिया में हर साल तकरीबन 60000 मौतें रेबीज से होती हैं। 

Rabies

कुछ दिन पहले गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने हर किसी को  अचंभे में डाल दिया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक  14 साल के बच्चे की मौत रेबीज से हो गई।  

Rabies | Social Media

आए दिन हम यह सुनते रहते हैं कि कुत्ते ने एक मासूम को अपना शिकार बना लिया । एक कुत्ते ने बुजुर्ग को  काट लिया ऐसी खबरें तमाम मिलती रहती हैं।

Rabies | Social Media

एक रिसर्च के मुताबिक हर साल दुनियाभर में करीब 59000 मौतें  रेबीज के कारण होती है। हालांकि इसमें से 99% कुत्ते काटने से होती हैं। और 1% व बाकि जानवरों के काटने से होती है।

Rabies | Social Media

आपको बता दें कि सिर्फ कुत्ते के काटने से ही रेबीज नहीं होता ,बल्कि अन्य जानवरों के काटने से  भी रेबीज ही होता है।

Rabies | Social Media

रेबीज जानवर का पता इन तरीकों से लगा सकते है।  ऐसे जानवर जिन्हें कोई बीमारी हो, ऐसे जानवर जिन्हें खाने-पीने में दिक्कत हो रही हो।  वो जानवर जिनके मुंह से बहुत  सारा सलाइवा निकल रहा हो। ऐसे जानवर जो एकदम हिंसक हो गए हो, हवा में काटने की कोशिश कर रहे हो ,जो जरूरत से ज्यादा शांत लग रहे हो , जिन्हें चलने फिरने में दिक्कत हो रही हो शरीर पैरालिसिस हो गया हो।

Rabies | Social Media

आप किसी के कुत्ते ,बिल्ली, बंदर, नेवला ,लोमड़ी ,सियार या फिर गिलहरी, चूहा और खरगोश द्वारा काटे जाते हैं , खरोंच आती है, तो रेबीज की बीमारी हो सकती है।

Rabies | Social Media