Raftaar Desk RPI
अभिनेत्री Raashi Khanna अक्सर अपने सोशल कमेंटस और लुकस को सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है।
Raashi Khanna अपने बेहतरीन अदाकारी और हाटलुक के लिए जानी जाती है।
Raashi Khanna अक्सर सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज फोटोशूट की तस्वीरे फैंस के साथ सांझा करती रहती है।
Raashi Khanna मुख्यतौर पर हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय करने के लिए जानी जाती है।
Raashi Khanna ने 2013 की हिंदी फिल्म मद्रास कैफे से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी।
Raashi Khann रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस (2022) और फर्ज़ी (2023) जैसी शानदार वेब सीरीज में अभिनय कर चुकी है।
Raashi Khann को फिल्मों के अलावा गाने का भी शौक है। ये अलग-अलग भाषाओं में कुछ गाने भी गा चुकी है।
Raashi Khanna अभी तक अपने फिल्मी करियर में बंगाल टाइगर (2015), सुप्रीम (2016), जय लावा कुसा (2017), थोली प्रेमा (2018), इमाइक्का नोडिगल (2018) जैसी फिल्मो में शानदार काम कर चुकी है।