Ajay Kumar
साबूदाना वड़ा - एक स्वादिष्ट और कुरकुरा फ्राइड स्नैक, जिसमें साबूदाना, आलू और मसालों का मिलन होता है !
ये महाराष्ट्र का पॉपुलर स्नैक्स है !
जब खाने की बात हो तो ढोकला हर एक को बहुत पसंद आता है !
ये डिश गुजरात का एक बहुत ही फेमस है और गुजरात के बहार भी लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं !
बात अगर वेज कटलेट की हो तो मुंह में पानी आना तो लाज़मी है
वेज कटलेट को शाम की चाय के साथ हल्की बूंदा - बांदी वाले मौसम में लेना एक अलग ही एहसास होता है !
पनीर पकोरा तो आपको हर जगह मिल जाता है और चाय की चुस्की के साथ इसका अलग ही स्वाद है!
बहुत सारे शौक़ीन इसे हरी चटनी के साथ खाना पसंद करते हैं ! इसे बनाने मैं आपको ज्यादा म्हणत करने की आवश्यकता नहीं है !
पोटैटो स्टिक्स बच्चों का एक बहुत ही पसन्दीदा स्नैक्स है !
ये बहुत ही पॉपुलर होने के साथ बनाने में भी आसान है !