BGMI के रूप में PUBG की हुई जबरदस्त वापसी, IOS यूजर्स आज से कर सकेंगे डाउनलोड

Raftaar Desk - P1

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) शनिवार यानि 27 मई को एंड्रॉएड डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल हो गया है। वहीं, iOS यूजर्स के लिए 29 मई को ये ऐप अवेलेबल होगा।

हालांकि, अभी एंड्रॉएड यूजर्स के लिए यह ऐप प्रीलोड करने के लिए अवेलेबल हुआ है। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद भी अभी गेम को खेल नहीं पाएंगे। गेम खेलने के लिए 29 मई से ही अवेलेबल होगा।

BGMI को पिछले साल 28 जुलाई 2022 को सुरक्षा से खिलवाड़ करने के कारण बैन कर दिया गया था। जिसके बाद से एपल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर से BGMI ऐप हटा दिया गया था।

इससे पहले सीन ह्यूनिल सोहन ने कहा था,'क्राफ्टन इंक. में हम इंडियन गेमिंग ईकोसिस्टम के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमारे दृष्टिकोण में हमेशा भारत-प्रथम रहा है, जो हमारे सभी प्रयासों की नींव के रूप में काम करता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BGMI गेम से सरकार ने तीन महीने के लिए अस्थायी रूप से प्रतिबंध हटाया है। इन तीन महीनों में गवर्नमेंट ऑफिसर्स BGMI ऑपरेशन्स को एनालाइज और मॉनिटर करेंगे।

यदि इस अवधि में ये गेम देश के किसी भी नियम का उल्लंघन करता है, तो इस पर फिर से प्रतिबंध लगाया जा सकता है। वहीं अगर यह बिना किसी दिक्कत के मॉनिटरिंग फेज को पास कर लेता है, तो स्थायी रूप से प्रतिबंध हट सकता है।