Priyanka Chopra ने पति निक को लेकर कही ये बात

Raftaar Desk - M1

ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा के करियर के सितारे इन दिनों बुलंदियों के शिखर पर हैं

Priyanka Chopra | @Instagram

प्रियंका अपने कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर भी जबरदस्त चर्चा में चल रही हैं

Priyanka Chopra | @Instagram

प्रियंका ने परिवार और वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर कुछ खुलासे किए हैं

Priyanka Chopra | @Instagram

जब से उनकी बेटी मालती चोपड़ा-जोनस का जन्म हुआ है, तब से उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं

Priyanka Chopra | @Instagram

प्रियंका ने काम और जीवन को संतुलित करने के बारे में भी बात की है

Priyanka Chopra | @Instagram

प्रियंका ने कहा, ‘अपने साथी और अपने परिवार के साथ संतुलन की भावना का होना बहुत महत्वपूर्ण बताया है

Priyanka Chopra | @Instagram

मैं अपने पति पर निर्भर थी, और जब मैं  सिटाडेल वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थी तो निक मेरे पास आए थे

Priyanka Chopra | @Instagram

निक ने कहा कि ‘यह मेरा करियर है और यही मैं जीने के लिए करती हूं, लेकिन जो महत्वपूर्ण है उसे प्राथमिकता देने के लिए समय निकालने में खुद का तैयार होना भी काफी महत्वपूर्ण है

Priyanka Chopra | @Instagram