Prime Video अगले कुछ महीनों में इतने सीरीज़ और फिल्में लेकर आएगा कि देखने के लिए छुट्टी लेनी पड़ेगी

Anzar Hashmi

अमेरिकी ओटीटी प्राइम वीडियो ने अपने दूसरे प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स इंडिया शोकेस में देश में अपने अब तक के सबसे महत्वाकांक्षी और विविध कंटेंट का अनावरण कर दिया है।

Prime Video Show | Social Media

इसमें करीब 70 सीरीज और फिल्में हैं। घोषणा के साथ इनकी रिलीज डेट की जानकारी तो नहीं दी गई लेकिन जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकतर का प्रीमियर अगले दो साल में प्राइम वीडियो पर आने वाली है।

Prime Video Show | Social Media

इम वीडियो भारत की तमाम प्रमुख भाषाओं में करीब 40 नई ओरिजिनल सीरीज और फिल्में बनाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्यतया हिंदी, तमिल और तेलुगु में अलग अलग पसंद की सीरीज और फिल्मों की लिस्ट की जानकारी दी।

Prime Video Show | Social Media

नेटफ्लिक्स के हाल ही में हुए कार्यक्रम के मुकाबले ये प्रस्तुति काफी फीकी देखने को मिली थी और पूरे कार्यक्रम में कोई भी बड़ा सितारा हिंदी, तमिल या तेलुगु फिल्म जगत से शामिल नहीं हो पाया।

Prime Video Show | Social Media

प्राइम वीडियो के कंट्री डायरेक्टर सुशांत श्रीराम ने इस मौके पर बताया " हमारा ध्यान हमेशा भारतीय ग्राहकों को सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन के साथ सुपर-सर्विस देने पर फोकस है "।

Prime Video Show | Social Media

" मूल सीरीज और फिल्मों, डायरेक्ट-टू-सर्विस प्रीमियर से लेकर विभिन्न भाषाओं में कुछ सबसे बड़ी हिट्स के रिकॉर्ड हमने पिछले साल में पूरा किया। हमारी सेवा की हर कहानी किसी न किसी का पसंदीदा शो या फिल्म हो।"

Prime Video Show | Social Media

प्राइम वीडियो की दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा, "सिर्फ 2023 के किसी भी सप्ताह में हमारी सामग्री 210 से अधिक देशों और क्षेत्रों मे देखी थी और पिछले 52 हफ्तों में से 43 हफ्तों के लिए प्राइम वीडियो विश्वभर में शीर्ष 10 में ट्रेंड हुआ था "।

Prime Video Show | Social Media

शो और फिल्मों के राष्ट्रीय और वैश्विक प्रभाव को देखना संतुष्टिदायक माना गया था और यह हमें वैश्विक मंच पर भारतीय कंटेंट को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करता है।'

Prime Video Show | Social Media