Toyota Rumion: टोयोटा ने पेश की अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार

Raftaar Desk RPI

Toyota  ने अपनी नई  कार Rumion  को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है

Toyota Rumion | Social Media

Toyota Rumion मारुति सुजुकी के मशहूर एमपीवी Ertiga पर बेस्ड है. जैसा कि टोयोटा और सुजुकी के पूर्व की कारों में देखने को मिलाता है

Toyota Rumion | Social Media

Toyota ने इस कार को प्रदर्शित मात्र किया है और बहुत जल्द ही इसकी कीमत और बुकिंग डिटेल्स को भी आधिकारिक तौर पर साझा किया जाएगा

Toyota Rumion | Social Media

Toyota Rumion कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल 7-सीटर कार होगी

Toyota Rumion | Social Media

Rumion  के आने के बाद टोयोटा के पास सबसे बड़ा एमपीवी रेंज होगा, जिसमें इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, वेलफायर शामिल है

Toyota Rumion | Social Media

Toyota Rumion में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल किया है जो कि अर्टिगा की ही तरह पेट्रोल के अलावा CNG में भी उपलब्ध होगा

Toyota Rumion | Social Media

पेट्रोल मोड में Toyota Rumion 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं CNG मोड में यह इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

Toyota Rumion | Social Media

Toyota का दावा है कि, Rumion  इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देगा

Toyota Rumion | Social Media

Toyota Rumion मारुति सुजुकी के मशहूर हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग लगाया गया है

Toyota Rumion | Social Media