Digital Education: ये पांच एजुकेशन एप पढ़ाई में करेंगे मदद, इंग्लिश ,मैथ, और साइंस के महारथी बन जाओगे

Raftaar Desk - T2

अगर आप पढ़ने के शौकीन हैं। और किताबों की बजाय ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं तो ऐप आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।

Digital Education | Social Media

आधुनिकता और डिजिटल के के युग आज कल बच्चे किताबों से दूर होते जा रहे हैं। किताबों के प्रति उनकी दिलचस्पी ना के बराबर रह गई है।  उन्हे अब सिर्फ ऑनलाइन ही पढ़ना अच्छा लगता है।

Digital Education | Social Media

कोरोना काल से ऑनलाइन स्टडी का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में अगर आपके बच्चे भी ऑनलाइन स्टडी करना चाहते हैं। तो आप ऐप्स की मदद ले सकते हैं। इनमे से कुछ सरकारी ऐप्स भी है।

Digital Education | Social Media
Unacademy Learner App

Unacademy Learner App ऐप ऑनलाइन स्टडी के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में 3.1 की रेटिंग मिली है।

Digital Education | Social Media
Unacademy Learner App ऐप ऑनलाइन स्टडी के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में 3.1 की रेटिंग मिली है। ePathshala App

ePathshala app ऐप एक सरकारी ऐप है। ये एनसीआरटी से रिलेटेड है । इस ऐप पर स्टडी करना बहुत आसान है। क्योंकि इसमें टेक्स्ट, ऑडियो, विडियो, आदि रिसोर्सेज मिलते है।

Digital Education | Social Media
Vedantu JEE - NEET

वेदांतु काफी लोकप्रिय ऐप है। यह ऐप पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों को ऑनलाइन तैयारी स्टडी करवाता है।

Digital Education | Social Media
SWAYAM Learning App

SWAYAM Learning App एक सरकारी लर्निंग ऐप है। SWAYAM ऐप क्लास 9 से ग्रेजुएशन तक की शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की पढ़ाई के लिए बेस्ट ऐप है। यह ऐप कई लर्निंग सोर्स भी ऑफर करती है।

Digital Education | Social Media
MyCBSE guide - CBSE , NCERT, JEE

MyCBSE guide - CBSE , NCERT, JEE ऐप बहुत ही शानदार ऐप है। इस पर आपको प्रैक्टिस के लिए फ्री सैंपल पेपर मिल जायेंगे। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 रेटिंग मिली है।

Digital Education | Social Media