Raftaar Desk RPI
भारत की पहली रैपिड रेल जल्द ही साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलने वाली है।
खबरों की माने तो PM मोदी इस परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन 20 अक्टूबर को करने वाले है।
सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा की PM इस ट्रेन यात्रा भी करेगें।
आप को बताते दे की इस संभावित उद्घाटन समारोह का जायजा लेने CM योगी गुरूवार को सहिबाबाद स्टेशन पहंचे थे ।
रैपिड रेल के टिकट की बात करे तो इसके टिकट को ऑनलाइन एप और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकेगा।
रैपिड रेल के प्रत्येक ट्रेन में छह कोच होंगे। इसमें चार स्टैंडर्ड कोच होंगे,टिक्लाइनिंग सीटों और पैर के लिए एक्ट्रा स्पेस वाला एक प्रीमियम कोच होगा।
दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर रैपिडेक्स में भी महिलाओं के लिए एक कोच आरक्षित होगा।
रैपिड रेल के शुरू जाने पर दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोगों के लिए सुविधा होगी।