Rapid Rail: 20 अक्टूबर को PM मोदी करेंगे भारत के पहले रैपिड रेल परियोजना का उद्घाटन

Raftaar Desk RPI

भारत की पहली रैपिड रेल जल्द ही साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक चलने वाली है।

Rapid Rail | Social Media

खबरों की माने तो PM मोदी इस परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन 20 अक्टूबर को करने वाले है।

Rapid Rail | Social Media

सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा की PM इस ट्रेन यात्रा भी करेगें।

Rapid Rail | Social Media

आप को बताते दे की इस संभावित उद्घाटन समारोह का जायजा लेने CM योगी गुरूवार को सहिबाबाद स्टेशन पहंचे थे ।

Rapid Rail | Social Media

रैपिड रेल के टिकट की बात करे तो इसके टिकट को ऑनलाइन एप और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकेगा।

Rapid Rail | Social Media

रैपिड रेल के प्रत्येक ट्रेन में छह कोच होंगे। इसमें चार स्टैंडर्ड कोच होंगे,टिक्लाइनिंग सीटों और पैर के लिए एक्ट्रा स्पेस वाला एक प्रीमियम कोच होगा।

Rapid Rail | Social Media

दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर रैपिडेक्स में भी महिलाओं के लिए एक कोच आरक्षित होगा।

Rapid Rail | Social Media

रैपिड रेल के शुरू जाने पर दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोगों के लिए सुविधा होगी।

Rapid Rail | Social Media