Raftaar Desk RPI
बादाम एक बहुत ही उपयोगी और गुणकारी ड्राई फ्रूट जो हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद है। हम इस का उपयोग अपने घर में अक्सर मिठाईयां,खीर बनाने में या इसे सीधेतौर पर खाने में करते हैं।
बादाम जितना उपयोगी है, उससे कहीं ज्यादा महंगा है। लेकिन, क्या आप को पता है आप अपने घर पर भी बादाम का पौधा लगा सकते हैं।
घर पर बादाम का पौधा उगाना बहुत आसान होता है। पौधा लगाने के लिए आप इसका बीज बाजार से भी खरीद सकते हैं।
पौधा लगाने के लिए आपको सबसे बादाम को पानी में कम से कम 12 घण्टे तक भिगोये रखना है।
इसके बाद बादाम को किसी कपड़े या पेपर में चारों तरफ से बंद करें और कुछ दिनों के लिए रख दें। आपको बादाम को जब तक संभाल कर रखना है तब तक बादाम अंकुरित ना होना जाएं।
जब आपके बादाम अंकुरित हो जाए तब आप बादाम को मिट्टी में डालें और ऊपर से पानी डाल दें। इसके बाद कुछ ही दिनों में आपको पौधा उगता नजर आने लग जाएगा।
आप को ध्यान रहे कि आप रोस्टेड बादाम से पौधा ना लगाएं।
ऐसा माना जाता है कि अगर एक बार आप बादाम का पौधा लगाते है, तो आपको इसका लाभ 50 वर्षों तक होता है।