Raftaar Desk SP1
शमी के पौधे को शनि देव का पौधा माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह पौधा घर में जरूर लगा होना चाहिए। जिस घर में शमी का पौधा होता है। उसे घर में कभी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो सकता।
अगर पितृ पक्ष के दौरान तुलसी का पौधा घर में लगाया जाए तो इससे क्या होगा। मान्यताओं के अनुसार यदि पितर पक्ष में तुलसी पर जल चढ़ाया जाता है तो उसे सीधे स्वर्ग की प्राप्ति होती है
पीपल का पौधा सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पौधा है। शास्त्रों में कई जगह यह बताया गया है कि पीपल का वृक्ष अत्यंत फलदाई वृक्ष में से एक है।
पितृपक्ष में यदि आप यह वृक्ष अपने घर पर नहीं लगा पा रहे हैं तब भी इस पर नियमित रूप से जल चढ़ाने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं।
पितृत्व पक्ष के दौरान बेल के पौधे का घर में रोपण करने से शिवजी तो प्रसन्न होते है और साथ ही साथ ही पूर्वजो को भी मुक्ति का मार्ग मिल जाता है।
बरगद का पौधा सबसे ज्यादा आयु तक चलने वाला वृक्ष है । ऐसी मानता है कि यह आयु प्रदान करने वाला वृक्ष है। साथ ही यह पितृ को भी प्रशस्त करता है।
हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व माना गया है। ऐसी मानता है कि इन दोनों पितरों और अमृत पुरुषों के लिए पूजा पाठ करने और तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।
ऐसी मान्यता ये भी है कि जो लोग अपने पितरों का दान पिंड करते हैं। उन पर हमेशा कृपा दृष्टि होती है। अगर आप पितृ पक्ष को खुश करने के लिए कुछ नया करना चाहते हैं तो आप यह पांच पौधे लगाए