पाकिस्तानी गेंदबाज के नाम है टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5 खिलाड़ी

Raftaar Desk - A2

टेस्ट क्रिकेट को हमेशा से ही धैर्य का खेल माना जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में भी बल्लेबाजों का कहर देखने को मिला है.

Rishabh Pant | Social Media

एक समय था जब टीमें टेस्ट मैच को ड्रा कराने के बाद काफी गौरवान्वित महसूस करती थीं, लेकिन समय बदल चुका है. प्रत्येक टीमें अब हर हाल में केवल जीत हासिल करना चाहती हैं.

Virat Kohli | Social Media

बात करें टेस्ट क्रिकेट की इतिहास में किन बल्लेबाजों ने विस्फोटक बलेबाजी करते हुए एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं, तो इस लिस्ट में पहला नाम पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का आता है.

wasim akram | Social Media

अकरम ने साल 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए एक पारी में 12 छक्के जड़ डाले थे. तब से अबतक टेस्ट क्रिकेट की इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है.

wasim akram | Social Media

दूसरे स्थान पर कुल पांच बल्लेबाजों का नाम आता है. इसमें नाथन एस्टल, मैथ्यू हेडन, ब्रेंडन मैकुलम, बेन स्टोक्स और कुसल मेंडिस का नाम शामिल है. इन बल्लेबाजों ने एक टेस्ट पारी में क्रमशः 11-11 छक्के लगाए हैं.

ब्रेंडन मैकुलम | Social Media

तीसरे स्थान पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर वैली हैमंड काबिज हैं. हैमंड ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 छक्के लगाने का कारनामा किया है.

वैली हैमंड | Social Media

चौथे स्थान पर छह बलेबाजों का नाम आता है. इसमें क्रिस केर्न्स, इंजमाम-उल-हक, टीम साउथी, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर और बेन स्टोक्स का नाम शामिल है. इन बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में क्रमशः 9-9 छक्के जमाए हैं.

बेन स्टोक्स | Social Media

पांचवें स्थान पर भी छह बल्लेबाज काबिज हैं. यहां नवजोत सिंह सिद्धू, एडम गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा, जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स और मयंक अग्रवाल का नाम आता है. इन बल्लेबाजों ने क्रमशः 8-8 छक्के लगाए हैं.

मयंक अग्रवाल | Social Media