Raftaar Desk SP1
पाकिस्तान टीम : कप्तान बाबर आजम का भारत में पहला दौरा, कप्तान ने अपने नए लुक में फोटो की शेयर , हैदराबाद में स्वागत पर सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
babarazam : Overwhelmed with the love and support here in Hyderabad !🙌
वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम के 4 प्लेयर अबरार अहमद , मोहम्मद हारिश , जमान खान बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व रहेंगे.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का पहला मैच हैदराबाद में ही , 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से है.
हैदराबाद में स्वागत पर पाकिस्तानी खिलाड़ी व तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रतिक्रिया दी.
ishaheenafridi : Hyderabad , India.Great Welcome Thus Far ! 👏
पाकिस्तान टीम 18 खिलाड़ियों के साथ भारत पहुंचा.
पाकिस्तान टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हैदरबाद के होटल पार्क हयात में रोका गया है
पाकिस्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हैदराबाद में हुए जोरदार स्वागत को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी, mrizwanpak : Amazing reception From the people here. everything was super smooth Looking forward to the next 1.5 months😇
पाकिस्तान टीम :बाबर आजम (कप्तान) , शादाब खान ,फखर जमान,इमाम-उल-हक,अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान,सऊद शकील,इफ्तिखार अहमद,सलमान अली आगा,मोहम्मद नवाज, उसामा मीर,हारिस रऊफ,हसन अली,शाहीन अफरीदी,मोहम्मद वसीम