Thriller और Suspense भरे हुए है OTT के ये वेब सीरीज, देखियेगा ज़रूर

Raftaar Desk RPI

Sacred Games

अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के डॉयरेक्शन में बनी यह वेबसीरीज ने दुनिया भर में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस शो के सहारे नेटफ्लिक्स भारत में भी अच्छी खासी व्यूअरशिप हासिल करने में कामयाब रहा था, इस शो में पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, कल्कि केकलां, रणवीर शौरी जैसे सितारों ने काम किया था

OTT | Social Media

Patal Lok

इस शो में एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी को दिखाया गया था जो एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए पॉलिटिक्स, अंडरवर्ल्ड और रसूखदार पत्रकारों के जाल में फंस जाता है, इस शो के सहारे जयदीप अहलावत अपने आपको एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर स्थापित करने में कामयाब रहे थे

OTT | Social Media

Mirzapur 1 और 2

Amazon Prime के सबसे लोकप्रिय शो में शुमार मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के एक गैंग लॉर्ड और उससे भिड़ने वाले अंडरडॉग्स की कहानी है. ये शो उत्तर भारत में हैरतअंगेज लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहा था.इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने बेहतरीन काम किया है

OTT | Social Media

Special Ops

इस Disney Hotstar वेबसीरीज में केके मेनन ने एक ऐसे ऑफिसर का रोल निभाया है जो एक टास्क फोर्स को हैंडल करते है. इस टास्क फोर्स का काम है उस मास्टरमाइंड का पता लगाना जो देश में कई आतंकी हमलों का जिम्मेदार है.इस शो का दूसरा सीजन भी फैंस को काफी पसंद आया था

OTT | Social Media

The Family Man

इस Amazon Prime वेबसीरीज को मनोज वाजपेयी के करियर का सबसे सफल प्रोजेक्ट कहा जा सकता है। मनोज वाजपेयी इस शो में एक आम आदमी की भूमिका में हैं जो एक सीक्रेट इंटेलीजेंस एजेंट भी है। रोजमर्रा की जिंदगी में एक फैमिली मैन सीक्रेट एजेंट को कैसी परेशानियां आती हैं, ये इस शो में काफी हल्के फुल्के अंदाज में दिखाया गया है.हालांकि इस शो में कॉमेडी के साथ ही थ्रिलर कंटेंट भी मौजूद है

OTT | Social Media

The Great Indian Murder

एक बिजनेसमैन और उसके क्राइम के इर्द गिर्द घूमती है. इस शो में दिखाया गया है कि कैसे नेताओं, बिजनेसमैन और पुलिस के नेक्सस से देश के दबे कुचले और हाशिये पर पड़े लोगों के हालात बद से बदतर होते हैं। इस शो में ऋचा चड्ढा, प्रतीक गांधी, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव और शशांक अरोड़ा जैसे सितारों ने काम किया है

OTT | Social Media

Delhi Crime

के पहले सीजन में दिल्ली के गैंग रेप केस की कहानी को दिखाया गया था. ये शो दिल्ली पुलिस की कार्यवाई और पॉलिटिकल हालातों से उपजे थ्रिलर को दिखाती है.इस शो में वेटेरन एक्टर शेफाली शाह पुलिस अधिकारी के रूप में बेहतरीन एक्टिंग करती नजर आई थीं

OTT | Social Media