Oneplus Open launch: Oneplus ने 10वीं सालगिरह पर अपने पहले फोल्डेबल फोन Oneplus Open को भारत में किया लाॅन्च

Raftaar Desk RPI

मोबाइल निर्माता कंपनी Oneplus ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Oneplus Open को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है।

Oneplus Open | Social Media

Oneplus ने अपने पहले फोल्डेबल फोन को मार्केट में दो कलर ऑप्शन Emerald Green और Voyager Black कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Oneplus Open | Social Media

Oneplus ने अपनी 10वीं सालगिरह पर Oneplus Open फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है।

Oneplus Open | Social Media

Oneplus Open के बॉडी को स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से बनाया गया है। इसका कुल वजन वजन 238 ग्राम है ।

Oneplus Open | Social Media

Oneplus Open Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है, जो 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

Oneplus Open | Social Media

इस फोन में 4808 mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो 67W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है, वहीं कंपनी का दावा है कि 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में फोन को केवल 42 मिनट का समय लगता है।

Oneplus Open | Social Media

OnePlus Open फोल्डेबल फोन में  64MP टेलीफोटो कैमरा दिया है जो 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ आता है। इस फोन में Ultra res Zoom विद AI सपोर्ट सेंसर भी दिया है. इस फोन के जरिए आप 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं।

Oneplus Open | Social Media

इसके कीमत की बात करे तो यह भारतीय मार्केट में इसका दाम 1,39,999 रुपये है। इसका सेल 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

Oneplus Open | Social Media