कभी 'काली' और 'मोटी' का मारा जाता था ताना! आज बला की खूबसूरत लगती हैं काजोल

Raftaar Desk - J1

काजोल ने 1992 में 17 साल की उम्र में ‘बेखुदी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

Kajol | @Instagram

उन्होंने शाहरुख खान के साथ 1993 की फिल्म ‘बाजीग’र के साथ कमर्शियल सक्सेस हासिल की और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Kajol | @Instagram

एक इंटरव्यू में  काजोल ने अपनी स्किन के साथ अपने स्ट्रग्ल के बारे में बात की और बताया कि जब उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तब कैसे उन्हें उनकी स्किन से जज किया गया था.

Kajol | @Instagram