Raftaar Desk - J1
काजोल ने 1992 में 17 साल की उम्र में ‘बेखुदी’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
उन्होंने शाहरुख खान के साथ 1993 की फिल्म ‘बाजीग’र के साथ कमर्शियल सक्सेस हासिल की और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा.
एक इंटरव्यू में काजोल ने अपनी स्किन के साथ अपने स्ट्रग्ल के बारे में बात की और बताया कि जब उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तब कैसे उन्हें उनकी स्किन से जज किया गया था.