Karwa Chauth 2023: इस करवा चौथ अपनाएं Bollywood के attractive Red color लुक्स

Raftaar Desk RPI

हिंदू धर्म में करवाचौथ का के त्यौहार का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन महिलाएं अक्सर अपने कपड़ों को लेकर उलझन में रहती हैं कि किस कलर का कपड़ा पहने, आपको रेड कलर में इन बॉलीवु़ड अभिनेत्रीयों के लुक को ट्राई करना चाहिए।

Karva Chauth Outfit | Social Media

दीपिका पादुकोण

आप दीपिका पादुकोण के जैसे रेड कलर में बनारसी सिल्क साड़ी पहन सकती है।करवाचौथ के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।

Karva Chauth Outfit | Social Media

मीरा राजपूत

अगर आप करवाचौथ के दिन साड़ी नहीं पहनना चाहती है तो आप मीरा की तरह रेड कलर में सरारा सूट को को भी ट्राई कर सकती है।

Karva Chauth Outfit | Social Media

कैटरीना कैफ

जिस प्रकार इस तस्वीर में कैटरीना ने रेड कलर में ऐम्ब्रोडरी साड़ी पहन रखी है। आप इस करवाचौथ इनके स्टाइल को भी काफी कर सकती है।

Karva Chauth Outfit | Social Media

आलिया भट्ट

अगर आफ इस करवाचौथ में ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े नहीं पहनना चाहती है तो आप आलिया भट्ट की तरह रेड कलर की सिंपल साड़ी को भी पहन सकती है।

Karva Chauth Outfit | Social Media

अदिती

आप इस करवाचौथ रेड कलर में चंदेरी सिल्क अनारकली सेट के भी ट्राई कर सकती है। जैसै इस तस्वीर में अदिती ने पहन रखा है। इस आउटफिट में अदिती काफी जच रही है।

Karva Chauth Outfit | Social Media

रकुलप्रीत सिंह

आप इस करवाचौथ रकुल की तरह रेड कलर में काटन प्रिंटेड सिल्क साड़ी पहन सकती है। यह साड़ी आप पर खूब जचेगी।

Karva Chauth Outfit | Social Media

सारा अली खान

करवाचौथ के खास मौके पर आप सारा अली खान के इस रेड कलपर के ब्राइडल लहंगे को भी एक आप्शन के तौर पर ले सकती है।

Karva Chauth Outfit | Social Media