Raftaar Desk RPI
हिंदू धर्म में करवाचौथ का के त्यौहार का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन महिलाएं अक्सर अपने कपड़ों को लेकर उलझन में रहती हैं कि किस कलर का कपड़ा पहने, आपको रेड कलर में इन बॉलीवु़ड अभिनेत्रीयों के लुक को ट्राई करना चाहिए।
दीपिका पादुकोण
आप दीपिका पादुकोण के जैसे रेड कलर में बनारसी सिल्क साड़ी पहन सकती है।करवाचौथ के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।
मीरा राजपूत
अगर आप करवाचौथ के दिन साड़ी नहीं पहनना चाहती है तो आप मीरा की तरह रेड कलर में सरारा सूट को को भी ट्राई कर सकती है।
कैटरीना कैफ
जिस प्रकार इस तस्वीर में कैटरीना ने रेड कलर में ऐम्ब्रोडरी साड़ी पहन रखी है। आप इस करवाचौथ इनके स्टाइल को भी काफी कर सकती है।
आलिया भट्ट
अगर आफ इस करवाचौथ में ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े नहीं पहनना चाहती है तो आप आलिया भट्ट की तरह रेड कलर की सिंपल साड़ी को भी पहन सकती है।
अदिती
आप इस करवाचौथ रेड कलर में चंदेरी सिल्क अनारकली सेट के भी ट्राई कर सकती है। जैसै इस तस्वीर में अदिती ने पहन रखा है। इस आउटफिट में अदिती काफी जच रही है।
रकुलप्रीत सिंह
आप इस करवाचौथ रकुल की तरह रेड कलर में काटन प्रिंटेड सिल्क साड़ी पहन सकती है। यह साड़ी आप पर खूब जचेगी।
सारा अली खान
करवाचौथ के खास मौके पर आप सारा अली खान के इस रेड कलपर के ब्राइडल लहंगे को भी एक आप्शन के तौर पर ले सकती है।