Diwali Vastu Tips: माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें दिवाली पर घर को तैयार

Raftaar Desk RPI

मुख्‍य द्वार

दीपावली पर सफाई के दौरान मुख्‍य द्वार की अच्‍छे से साफ सफाई करनी चाहिए। मुख्‍य द्वार पर चांदी का स्‍वास्तिक लगाएं और प्रवेश द्वार पर लक्ष्‍मीजी के चिह्न लगाएं। दरवाजे को सजाने के लिए आम के पत्‍ते के बना बंदनबार लगाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी का प्रवेश आपके घर में होगा।

Diwali Vastu Tips | Social Media

ईशान कोण

दीपावली से पहले ईशान कोण की ठीक से साफ-सफाई कर लें। ध्यान रखें कि ईशान कोण देव स्‍थान होता है, इसलिए इस स्‍थान का साफ-सुथरा और खाली होना बहुत जरूरी होता है। ईशान कोण में कोई भी फालतू सामान न रखें।

Diwali Vastu Tips | Social Media

ब्रह्म स्‍थान

ब्रह्म स्‍थान हर घर के बीचोंबीच का हिस्‍सा होता है। इस स्‍थान का खुला होना,साफ-सुथरा होना और खाली होना सबसे जरूरी होता है।

Diwali Vastu Tips | Social Media

इन वस्‍तुओं को हटा दें

दीपावली से पहले उन वस्‍तुओं को घर से हटा दें जो कि लंबे समय से घर में प्रयोग में न आई हों। पुराने खराब हो चुके फूल, पुराना पड़ा कबाड़ का सामान, अखबार की रद्दी, टूटे शीशे और खराब जूते चप्‍प्‍ल।

Diwali Vastu Tips | Social Media

इन सभी चीजों को दीपावली से पहले घर से हटा देनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि पुरानी पड़ी कबाड़ चीजों से एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी उत्‍पन्‍न होती हैं और ये धन आगमन के रास्‍ते में बाधा उत्‍पन्‍न करती हैं।

Diwali Vastu Tips | Social Media

दीपावली इस साल 12 नवंबर को है, इसलिए अधिकांश घरों में घर को सजाने का काम शुरू हो गया है।

Diwali Vastu Tips | Social Media

ऐसी मान्‍यता है कि दीपावली पर वास्‍तु के नियमों को ध्‍यान में रखते हुए घर को तैयार किया जाता है तो ऐसे में घर में मां लक्ष्‍मी का प्रवेश होता है।

Diwali Vastu Tips | Social Media

अगर आप भी इस दिवाली अपने घर की साफ-सफाई कर रहे तो आप को वास्तु की इन बातों का ध्यान देना चाहिए।

Diwali Vastu Tips | Social Media