DMRC: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी-वैशाली रूट का होगा विस्तार, जानिए कितने होंगे स्टेशन ?

Raftaar Desk - P1

वैशाली मेट्रो का विस्तार जल्द होने जा रहा है। इसके विस्तार होते ही लोगों को यातायात में काफी राहत मिलेगी। वैशाली मेट्रो का विस्तार जल्द होने की संभावना जताई जा रही है। इसके विस्तार होते ही लोगों को यातायात में काफी राहत मिलेगी।

Noida Electronic City | Social Media

वहां से आगे रामलीला मैदान, आदित्य मॉल, ज्ञानखंड, रामप्रस्थ के रास्ते होते हुए वैशाली मेट्रो स्टेशन से लिंक हो जाएगी।

Noida Electronic City | Social Media

जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह ने वैशाली से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के बीच नए रूट के लिए जमीन की उपलब्धता देखने को कहा है। इस रूट प्लान से वैशाली, इंदिरापुरम के लोगों को नोएडा से सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

Noida Electronic City | Social Media

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यह रूट प्लान बनाकर जीडीए को दिया है। जमीन की उपलब्धता आदि से जुड़े अन्य कार्य होते ही DMRC को डीपीआर बनाने के लिए कहा जाएगा।

Noida Electronic City | Social Media

जीडीए के चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि DMRC से नया रूट प्लान मिल गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है

Noida Electronic City | Social Media

डीएमआरसी ने जो रूट प्लान जीडीए को सौंपा है कि उसमें इलेक्ट्रॉनिक सिटी से वैशाली मेट्रो स्टेशन के बीच की दूरी 5.83 किमी है। इस रूट में चार स्टेशन चिह्नित किए गए हैं।

Noida Electronic City | Social Media

जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि पहले जीडीए ने वैशाली से मोहननगर और नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद की डीपीआर तैयार की थी। तब रैपिड एक्स का विकल्प नहीं था।

Noida Electronic City | Social Media

अब रैपिड एक्स का विकल्प है। इसलिए पुराने दोनों रूट के बजाय नए रूट पर काम किया जा रहा है। इससे इंदिरापुरम और वैशाली पूरी तरह से कवर हो जाएगा। वसुंधरा के लोगों को साहिबाबाद से रैपिड एक्स मिल जाएगी।

Noida Electronic City | Social Media

जीडीए अधिकारियों का कहना है कि पुराने प्लान के तहत मेट्रो के रेडलाइन (दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा) और ब्लू लाइन (वैशाली) को लिंक किए जाने का प्लान है।

Noida Electronic City | Social Media

अब नोएडा, इंदिरापुरम का पैसेंजर वैशाली पहुंचकर वहां से आनंद विहार चला जाएगा। फिर आनंद विहार से रैपिड एक्स पकड़कर न्यू बस अड्डा तक आसानी से आ सकेगा।

Noida Electronic City | Social Media