Raftaar Desk RPI
कार निर्माता कंपनी Nissan ने बीते 7 अक्टूबर को अपनी SUV कार Magnite के नये Kuro ए़डिशन को मार्केट में लांच कर दिया है।
Nissan ने कुरो एडिशन को 3 वेरिएंट्स में लांच किया है।जो पेट्रोल MT, टर्बो-पेट्रोल MT और टर्बो-पेट्रोल CVT है।
निसान मैग्नाइट के कुरो एडिशन को काले रंग में तैयार किया गया है। एक्सटीरियर हो या इंटीरियर हर जगह कुरो के ब्लैक थीम का यूज किया गया है।
नई c इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) ,ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट एसिस्ट (HSA) ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जौसे एंडवास फीतर्स से लैंस है।
Nissan Magnite KURO के इंटिरियर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिलते है।
Magnite KURO को दो इंजन आप्शन में के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है।
Nissan Magnite KURO के कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआत 8.27 लाख रुपये से शुरू होती है।
भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी दमदार कारो से होगा।