Nissan ने Magnite के Kuro ए़डिशन को किया लांच, भारतीय बाजार में इन कारों को देगी टक्कर

Raftaar Desk RPI

कार निर्माता कंपनी Nissan ने बीते 7 अक्टूबर को अपनी SUV कार Magnite के नये Kuro ए़डिशन को मार्केट में लांच कर दिया है।

Nissan Magnite KURO | Social Media

Nissan ने कुरो एडिशन को 3 वेरिएंट्स में लांच किया है।जो पेट्रोल MT, टर्बो-पेट्रोल MT और टर्बो-पेट्रोल CVT है।

Nissan Magnite KURO | Social Media

निसान मैग्नाइट के कुरो एडिशन को काले रंग में तैयार किया गया है। एक्‍सटीरियर हो या इंटीरियर हर जगह कुरो के ब्लैक थीम का यूज किया गया है।

Nissan Magnite KURO | Social Media

नई c इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) ,ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम (TCS), हिल स्‍टार्ट एसिस्‍ट (HSA) ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम (TPMS) जौसे एंडवास फीतर्स से लैंस है।

Nissan Magnite KURO | Social Media

Nissan Magnite KURO के इंटिरियर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिलते है।

Nissan Magnite KURO | Social Media

Magnite KURO को दो इंजन आप्शन में के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है।

Nissan Magnite KURO | Social Media

Nissan Magnite KURO के कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआत 8.27 लाख रुपये से शुरू होती है।

Nissan Magnite KURO | Social Media

भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी दमदार कारो से होगा।

Nissan Magnite KURO | Social Media