Raftaar Desk - J1
टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार निया शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं
निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में 'काली- एक अग्निपरीक्षा' टीवी शो से की थी
हालांकि इस सीरियल से वह लोगों के बीच पहचान बनाने में असफल रहीं थी
इसके बाद निया एक हजारो में मेरी बहना है में नजर आईं और इस सीरियल में मानवी के किरदार में उन्होंने घर-घर में पहचान बना ली
उन्होंने जमाई राजा में लीड रोल प्ले किया और इश्क में मरजावा और नागिन 4 जैसे सुपरहिट शो का हिस्सा भी रहीं
इसके अलावा निया ने रियलिटी शो फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी में नजर आईं
साल 2020 में उन्होंने फिर से फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में भी हिस्सा लिया और शो जीतकर अपनी धाक जमा दी
निया ने अपनी हॉट इमेज के बल पर एशिया की सबसे सेक्सी वुमन की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई