Raftaar Desk RPI
TVS ने बीते 26 अगस्त को नई Apache RTR 310 को टीजर जारी करते हुए मार्केट में पेश किया है
इस बाइक की बिक्री 6 सितंबर से शुरू की जा सकती है, भारतीय मार्केट में TVS Apache का एक बड़ा कंज्यूमर बेस है
टीजर में एक नई बाइक जबरदस्त स्ट्रीटफाइटर डिजाइन के साथ दिख रही है, जिसमें LED हेडलैंप का अरेंजमेंट ध्यान आकर्षित करता है
TVS Apache RTR 310 में LED हेडलैंप के अलावा गोल्ड फिनिशिंग के साथ फ्लैट हैंडलबार और फ्यूल टैंक पर मस्कुलर डिजाइन नजर आता है
TVS ने Apache RTR 310 की बुकिंग भी शुरू कर दी है. 3,100 रुपये देकर यह बाइक बुक हो जाएगी
Apache RTR 310 में गोल्ड फिनिश USD फ्रंट फोर्क दिए गए हैं. पिछले सस्पेंशन के लिए मोनोशॉक का इंतजाम किया हुआ है. बाइके के आगे और पीछे पेटल टाइप के डिस्क ब्रेक दिए जाने की संभावना है. नई अपाचे डुअल-चैनल ABS के साथ आ सकती है
Apache RTR 310 में 312cc का रिवर्स-इन्लाइंड, सिंगल सिलेंडर इंजन की ताकत का इस्तेमाल हो सकता है. इसकी स्ट्रीट परफॉर्मेंस को बेहतर रखने के लिए मोडिफाइड स्प्रॉकेट और गियर रेश्यो में बदलाव मिल सकते हैं