Diwali 2023: 11 नवबंर को नरक चतुर्दशी,ऐसे करें पूजा, मिलेगी पाप से मुक्ती

Raftaar Desk RPI

दीपावली से ठीक एक दिन पहले नरक चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाता है। इसे नरक चौदस, रूप चौदस या रूप चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस साल नरक चतुर्दशी 11 नवबंर को पड़ रहा है।

Diwali 2023 | Social Media

पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा का विधान है।

Diwali 2023 | Social Media

इस दिन यमराज के साथ-साथ भगवान कृष्ण की उपासना भी की जाती है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था।

Diwali 2023 | Social Media

कथा के अनुसार

नरक चतुर्दशी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था. इसलिए ऐसी मान्यता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी जिसे गोपाष्टमी भी कहा जाता है, इस दिन एक लोटे में पानी भर कर रखा जाता है. नरक चतुर्दशी के दिन इस लोटे के जल से नहाने से नरक भय से मुक्ति मिलती है।

Diwali 2023 | Social Media

स्नान के बाद दक्षिण दिशा की ओर हाथ जोड़कर यमराज से प्रार्थना करने से मनुष्य के द्वारा साल भर में किए गए सभी पापों का नाश हो जाता है

Diwali 2023 | Social Media

नरक चतुर्दशी के दिन प्रात:काल या सायं काल चंद्रमा की रोशनी में जल से स्नान करना चाहिए। इस दिन विशेष उबटन लगाकर स्नान करना चाहिए।

Diwali 2023 | Social Media

नरक चतुर्दशी के दिन स्नान करने के बाद दीपदान भी करना चाहिए। आपको बता दे कि स्नान करने के बाद भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है।

Diwali 2023 | Social Media

नरक चतुर्दशी के दिन कुलदेवी, कुलदेवता और पितरों के नाम से भी दिया जलाया जाता है।

Diwali 2023 | Social Media