Raftaar Desk RPI
Bollywood की फेमस अभिनेत्री Murnal Thakur अपनी अदाओं और लुक्स से फैंस के दिलों पर राज करती हैं।
Murnal Thakur को Bollywood की उन अभिनेत्रीयों में से एक माना जाता है,जो अपने अदाकारी से फैंस को कभी निराश नहीं करती है।
Murnal ने 2012 में टीवी धारावाहिक कुछ कहती हैं.. ये खामोशियां से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
Murnal नें 2018 में लव सोनिया फिल्म से बॉलिवुड में अपने अभिनय का आगाज किया था।
Murnal ने एक इंटरव्यू में बतायी है कि उन्हें एक बार बाडी शेमिंग करते हुए ट्रोलर्स नें उनकों मटका कहा था,US में इंडियन कार्दशियन कहा गया था।
Murnal ने टीवी धारावाहिक Kukum Bhagya में भी काम कर चुकी है, Kukum Bhagya में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था।
Murnal ने अभी तक के अपने करियर सुपर 30, बाटला हाउस ,धमाका ,जर्सी जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय की है।