Raftaar Desk RPI
अभिनेता मोहित रैना की बहुचर्चित वेब सीरीज Mumbai Diaries का दूसरा सीजन बीते 6 अक्टूबर को रिलीज हो गया है।
Mumbai Diaries 2 को OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है।
Mumbai Diaries के पहले सीजन में मुबंई में हुऐ 26/11 आंतकी हमले की कहानी दिखाई गयी थी ।
अब इसके दूसरे सीजन में उसी कहानी को बढ़ाते हुए 26/11के बाद मुंबई में आये बाढ़ की कहानी को दिखाया गया है।
Mumbai Diaries 2 में मोहित रैना के साथ नताशा भारद्वाज के साथ लीड रोल में है।
इस वेब सीरीज में मोहित रैना ने डॉ. कौशिक ओबेरॉय का किरदार निभाया है। वेब सीरीज में मोहित के किरदार को लोग खूब पसंद कर रहे है।
अमेजन प्राइम के इस नये वेब सीरीज को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया है। इनके निर्देशन को लोग से खूब सराहना मिल रही है।
मोहित रैना और दीया पारेख के अलावा इस वेब सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, परमब्रत चटर्जी, श्रेया धन्वंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा शर्मा, मृणमयी देशपांडे, प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकारों ने शानदार काम किया है।