Mrunal Thakur: लस्ट स्टोरी 2 की सफलता के बाद मृणाल ने बढ़ाई फीस, अब इतने रुपये करेंगी चार्ज

Raftaar Desk - M1

भारतीय टेलीविजन जगत में अपनी पहचान बनाने के बाद मृणाल ठाकुर ने सफलतापूर्वक फिल्म जगत में कदम रखा है. कुछ ही सालों में वे इंडस्ट्री का एक होनहार चेहरे बन गई है और यहां तक कि साउथ में भी वे निर्देशकों की पसंद बन चुकी हैं

Mrunal Thakur | @Instagram

अभिनेत्री को सीता रामम में हर ओर प्रशंसा मिली और इसके बाद उन्होंने नानी और विजय देवरकोंडा के साथ भी एक फिल्में साइन की है, चूंकि अभिनेत्री मोस्ट डिमांडिंग हैं और अब मृणाल ने अपनी फीस बढ़ा दी है

Mrunal Thakur | @Instagram

मृणाल ठाकुर हाल ही में रिलीज हुई एंथोलॉजी, लस्ट स्टोरीज़ 2 का हिस्सा रही हैं और सीरीज की शुरुआत ही उनकी कहानी से होती है जिसमें नीना गुप्ता उनकी दादी का रोल प्ले करती हैं

Mrunal Thakur | @Instagram

मृणाल को आखिरी बार गुमराह में बड़े पर्दे पर देखा गया था लेकिन ये मूवी ज्यादा चर्चा में नहीं रहीं. हालांकि सीता रामम में उनका अभिनय आज भी दर्शकों द्वारा याद किया जाता है

Mrunal Thakur | @Instagram

दुलकर सलमान और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म से उनकी तेलुगु सिनेमा में शुरुआत की हुई थी. सीता रामम ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है

Mrunal Thakur | @Instagram

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ठाकुर ने अब अपनी फीस बढ़ा दी है और एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपए की मांग कर रही हैं

Mrunal Thakur | @Instagram

सीता रामम के लिए उन्होंने कथित तौर पर 85 लाख रुपए बतौर फीस लिए थे. इसके बाद से अब तक उन्होंने अपने पारिश्रमिक में 135% की भारी वृद्धि की है, जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है

Mrunal Thakur | @Instagram

इन दिनों फिल्म से लेकर वेब सीरीज तक में मृणाल की काफी डिमांड है, बता दें कि मृणाल ने 2014 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, जहां उन्होंने 'विट्टी दांडू' नामक एक मराठी फिल्म से डेब्यू किया था

Mrunal Thakur | @Instagram

मृणाल का बॉलीवुड डेब्यू 2018 में लव सोनिया से हुआ, भले ही फिल्म ज्यादा सुर्खियों में न रही हो लेकिन इसमें उनके प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की गई. इसके बाद वे सुपर 30, बाटला हाउस और जर्सी जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई दी

Mrunal Thakur | @Instagram