Raftaar Desk RPI
अभिनेत्री Mouni Roy अपनी अपकंमिग वेब सीरीज Sultan of Delhi को लेकर चर्चा में है।
Sultan Of Delhi का ट्रेलर बीते 23 सिंतबर को लांच किया गया था। जिसमें Mouni एक आइटम सांग पर डांस करती हुई नजर आई थी।
ट्रेलर में Mouni के इस आइटम सांग डांस को लोग खूब पसंद कर रहे है।
Mouni Roy ये अपकमिंग वेब सीरीज अगले महीने 13 अक्टूबर को OTT प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Mouni Roy अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती है।
Mouni Roy अपने बेहतरीन अभिनय और लुकस के लिए पूरे Bollywood मे फेमस है।
Mouni Roy ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 2007 में टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ से की थी।
Mouni Roy ने अपना Bollywood डेब्यू 2018 में आई फिल्म गोल्ड से की थी। इस फिल्म में इलके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।