Ganesh Visarjan : इन जगहों पर गणपति बप्पा का होता है भव्य विसर्जन

Raftaar Desk RPI

बैंडस्टैंड प्रोमिनेड

बांद्रा में भी बप्पा की विदाई का शानदार नजारा देखने को मिलता है,यहां कई फिल्मी सितारे भी गणेश विसर्जन के दौरान यहां बप्पा को विदाई देने के लिए आते हैं।

Ganesh Visarjan | Social Media

जुहू बीच

मुंबई के जुहू बीच पर जब भी गणेश विसर्जन होता है तो लोगों की भारी भीड़ नजर आती है।यहां ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को विदाई दी जाती जाती है।

Ganesh Visarjan | Social Media

विदाई के दिन सांताक्रूज या पश्चिम रेलवे के खार स्टेशन पर उतरकर लोकल बस लेकर यहां तक पहुंचा जा सकता है

Ganesh Visarjan | Social Media

वर्सोवा बीच

वर्सोवा मुंबई के सबसे साफ सुथरे बीचों में से एक है।यहां हजारों की संख्या में लोग बप्पा को विदाई देने आते हैं,साथ ही, उनके अगले बरस जल्दी आने की कामना भी करते हैं।

Ganesh Visarjan | Social Media

पवई लेक

पवई भी बप्पा के विसर्जन के लिए फेशम जगह है,यहां नाच-गाने और गणपति बप्पा मोरया की गूंज के साथ भगवान को विसर्जित किया जाता है।

Ganesh Visarjan | Social Media

10 दिनों के गणेश उत्सव के बाद बप्पा को आज विसर्जित कर दिया जाएगा।गणेश जी का विसर्जन अनंत चतुर्दशी वाले दिन किया जाता है।

Ganesh Visarjan | Social Media

10 दिन तक चलने वाले इस त्योहार में जितना महत्व गणपति पूजा का होता है उतना ही विसर्जन का होता है।

Ganesh Visarjan | Social Media

मुंबई की इन जगहों पर भव्य तरीके से गणपति जी को विदाई दी जाती है। यहां पर बप्पा को विदाई देने कि लिए यहां पर हजारों लोगोम की भीड़ जुटती है।

Ganesh Visarjan | Social Media