Tourist Destinations: ये हैं भारत के सबसे सस्ते और सुंदर टूरिस्ट प्लेस, साल में एक बार जरूर कर आये सैर

Raftaar Desk USI-1

Best Tourist Places: सालभर भलें ही कोई घूमने न जाए पर साल के आखिर और नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते ही हैं. इन दिनों क्रिसमस से लेकर नए साल तक कई दिनों की छुट्टियां पड़ती हैं. घूमने का प्लान तो बन जाता है, आज हम आपको देश की ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप कम पैसों में घूम सकते हैं.

Tourist Place in India | Social Media

अलेप्पी: केरल का अलेप्पी देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से है. अलेप्पी में आप बैकवॉटर राइड का मजा ले सकते हैं. नदी के बीच से अलेप्पी का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है

Allepi | Social Media

मेघालय: मेघालय की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. मेघालय में घूमने के लिए कई जगहें हैं. जैसे की यहां कई झील, झरने और पहाड़ देख सकते हैं. अगर आप साल के आखिर में सुकून से भरी हुई जगह पर जाना चाहते हैं तो मेघालय एक बेहतरीन जगह है

Meghalaya | Social Media

ऋषिकेश: यहां के प्राकृतिक नजारे तो हैं ही खूबसूरत, साथ ही ऋषिकेश में होने वाली एडवेंचर एक्टीविटीज लोगों का और ज्यादा ध्यान खींचती हैं. ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग बहुत फेमस है. आप ऋषिकेश में फ्री मे कई मंदिर और पहाड़ों की सैर कर सकते हैं. कम पैसों में एडवेंचर का मजा भी ले सकते हैं

Rishikesh | Social Media

जयपुर: राजस्थान के जयपुर की सैर करने के लिए देश-विदेश के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. जयपुर में कई खूबसूरत महल घूम सकते हैं.यहां राजस्थान के बेहतरीन खाना और वहां की संस्कृति से रूबरू भी आप हो सकते हैं

Jaipur | Social Media

गोवा: गोवा देश की सबसे शानदार जगहों में से है.यहां घूमने के लिए केवल भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी बेताब रहते हैं. गोवा जाकर आप सुंदर बीचों पर ट्रैवल कर सकते हैं. गोवा काफी सस्ता भी है. आप यहां फ्री में कई जगहें भी घूम सकते हैं

Goa | Social Media

लेह लद्दाख: लेह लद्दाख भारत का एक बहुत ही प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपने आकर्षण, शानदार परिदृश्य, अद्भुत लोगों और संस्कृति की वजह से दुनिया भर में मशहूर है। लद्दाख को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है, क्योंकि यह अपने प्राकृतिक दृश्यों से यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद प्रभावित करता है

Leh Ladakh | Social Media

कश्मीर घाटी: कश्मीर घाटी भारत में एक सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह पृथ्वी पर स्वर्ग के सामान है जहां पर हमेशा अपने सदाबहार परिदृश्य और बर्फ से भरे पहाड़ों के देखने को मिलते हैं। अगर आप कश्मीर घाटी की यात्रा करना चाहते हैं तो बता दें कि यहां जाने का सही समय मार्च और अक्टूबर के महीनों के बीच है

Kashmir Valley | Social Media

माउंट आबू राजस्थान: इंडिया के सबसे खास पर्यटक स्थलों में से एक माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन और एक महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल है, माउंट आबू गर्मियों के मौसम में घूमने की एक बेहद शानदार जगह है। माउंट आबू में  दिलवाड़ा जैन मंदिर और नक्की झील यहां देखने में बहुत अच्छी जगह है।

Mount Abu | Social Media