PM Kisan Samman Nidhi : खाते में आ जाएंगे ₹2000, 14वीं किस्त पाने के लिए कर लें ये 4 काम

Raftaar Desk ASI-1

अब तक 13 किस्तों का पैसा लाभार्थियों के खाते में आ चुका है, इसके बाद अब लाभार्थी 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Instalment) का इंतजार कर रहे हैं.

PM Kisan | Social Media

पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच जारी होती है. 

PM Kisan | Social Media

दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है.

PM Kisan | Social Media

पीएम किसान (PM Kisan) योजना में फर्जीवाड़े की खबरें आती रहती हैं.

PM Kisan | Social Media

इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं, जिससे की योजना का लाभ केवल पात्र किसानों को ही मिले.

PM Kisan | Social Media

इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) को अनिवार्य कर दिया है.

PM Kisan | Social Media

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को चार काम निपटाने हैं.

PM Kisan | Social Media

1.अपने बैंक खातो को आधार कार्ड से लिंक रखें. 2- अपने आधार-सीडेड बैंक खाते में अपना डीबीटी (DBT) विकल्प एक्टिव रखें. 3- अपना ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करें. 4- पीएम किसान पोर्टल में 'KNOW YOUR STATUS' मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग की जांच करें.

PM Kisan | Social Media