Monsoon Health Tips : बारिश के मौसम का दिल खोलकर मज़ा लेना चाहते हैं तो ये टिप्स ज़रूर फ़ॉलो करें

Raftaar Desk STI-1

बारिश के मौसम में कच्ची सब्ज़ियां खाने से बचें क्योंकि उनमें बैक्टीरिया और वायरस हो सकते हैं, जिससे इंफ़ेक्शन, फ़ूड पॉइज़निंग या डायरिया हो सकता है. उबली और स्टीम हुई सब्ज़ियों का सेवन एक हेल्दी ऑप्शन हो सकता है क्योंकि, इनमें प्रोटीन, फ़ाइबर और अन्य पोषक तत्व अधिक होते हैं. 

eat vegies | social media

पीने का पानी कम दूषित हो या ज़्यादा वो पीलिया, टाइफ़ॉयड आदि जैसी गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है. इसीलिए पीने के पानी को घर पर नियमित रूप से उबालकर पीने की आदत डालें

stay hydrated | social media

बारिश का मौसम हमें समोसा, पकोड़ा, चाट जैसे गर्म और मसालेदार स्ट्रीट फ़ूड खाने के लिए ललचा सकता है, लेकिन स्ट्रीट फ़ूड खाने से ख़ुद को रोकें

avoid street food | social media

मॉनसून में करेले, नीम, मेथी या मेथी के बीज जैसे कड़वे फ़ूड का सेवन करना हमारे स्वास्थय के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. इनमें कैल्शियम, आयरन, विटामिन और मिनरल्स की मात्रा अधिक होती है

consume bitter foods | social media

 दही, छाछ और घर के बने अचार का अधिक सेवन करें इन प्रोबायोटिक्स युक्त पदार्थों में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं, जो हमारे पेट के स्वास्थ्य को सपोर्ट करते हैं और पाचन तंत्र को मज़बूत बनाते हैं

yogurt | social media

उच्च आर्द्रता हमारे शरीर की पाचन क्षमता को कम कर देती है यही वजह है, कि डॉक्टर्स मॉनसून में भारी और तले हुए स्नैक्स का सेवन से परहेज़ करने का सुझाव देते हैं क्योंकि इससे पेट ख़राब हो सकता है

eat light foods | social media

जब भी आपके पैर बारिश के पानी से गीले हो जाते हैं, तो उन्हें अच्छे से सुखाएं. वहीं, गीले मोज़े या गीले जूते पहनने से बचें. त्वचा की सिलवटों (Skin Folds) में पसीने और नमी को जमा होने से रोकने के लिए Anti-Fungal Talc का प्रयोग करें

keep your feet dry | social media

विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों और मसालों जैसे तुलसी, दालचीनी, अदरक, इलाइची आदि का उपयोग करके बनाई गई हर्बल टी बरसात के मौसम में काफ़ी लाभदायक होती है

consume green tea | social media