Money Plant Vastu: मनी प्लांट अलग अलग दिशा में रखने के क्या हैं फायदे, अच्छी हेल्थ के साथ मिलेगी सुख समृद्धि

Raftaar Desk - T2

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट (Money plant) को बेहद शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि घर में इसे रखने से कई तरह की सकारात्मक ऊर्जा (Positive energy) बनी रहती है

Money Plant Vastu | Social Media

एस्ट्रोलॉजर जय मदान (Jai madaan) भी मनी प्लांट की अहमियत पर जोर देती हैं.

Money Plant Vastu | Social Media

हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि मनी प्लांट को घर की किस दिशा और किस जगह पर रखने से कौन से लाभ मिलते हैं.

Money Plant Vastu | Social Media

आइए जय मदान से जानें मनी प्लांट कैसे सेहत से लेकर आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है.

Money Plant Vastu | Social Media
आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए

मनी प्लांट कभी ऊपर से नीचे की तरफ नहीं गिरना चाहिए, हमेशा नीचे से ऊपर की ओर जाना चाहिए. इसे ब्यू कलर के ट्रांसपेरेंट बोतल में पानी में डाल कर, इसमें एक चांदी का सिक्का डालकर घर के उत्तर दिशा में रख देने से हर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है, लेकिन इस पानी को बदलते रहना है.

Money Plant Vastu | Social Media
स्वास्थ्य के लिए

अगर आप पानी में डालकर मनी प्लांट को घर के मंदिर में रख देते हैं तो आपकी सेहत में सुधार आने लगेगा और स्वास्थ्य अच्छी बनी रहेगी. हां लेकिन हर दिन पानी बदलते रहना है.

Money Plant Vastu | Social Media
सामाजिक रिश्तों के लिए

मनी प्लांट को ग्रीन कलर के बोतल या गमले में रख कर इसे घर के पूर्व दिशा में रहने से आपके सामाजिक रिश्तों में सुधार होता है

Money Plant Vastu | Social Media
नेम और फेम के लिए

लाल पॉट में डालकर इसे मिट्टी में लगा दें तो आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी और आपकी ग्रोथ अच्छी होगी. आपको पौधे के ठीक पीछे अपनी एक तस्वीर लगानी है.

Money Plant Vastu | Social Media