मिर्जापुर के मुन्ना भैय्या ने काॅमेडी से लिया ब्रेक, बताई इसके पीछे की वजह 

Anzar Hashmi

दिव्येंदु शर्मा यानी ‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भैया ने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी फिल्म से की थी। लेकिन अब उन्होंने कॉमेडी से ब्रेक लिया है और अलग-अलग तरह के किरदारों पर फोकस कर रहे हैं।

Divyendu Sharma | Social Media

बीते कुछ समय में दिव्येंदु ने कई इंटेंस किरदार निभाए हैं। उन्हें उनकी ऐक्टिंग के लिए फैन्स ने खासा पसंद किया है। एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में दिव्येंदु ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर कुछ समय के लिए कॉमेडी से ब्रेक लिया है।

Divyendu Sharma | Social Media

दिव्येंदु ने कहा, “कॉमेडी करने में काफी अच्छा लगता है। मेरे लिए ये बहुत जरूरी हो गया है कि मैं कुछ और ट्राय करूं।"

Divyendu Sharma | Social Media

मुझे फैंस का खूब प्यार मिला। मेरे लिए भी इंटेंस किरदार करना चुनौती से भरा था। लेकिन वो चैलेंज मैंने खूब एंजाॅय किया। अब फिर एक बार कॉमेडी कर रहा हूं और कॉमेडी करने में भी खूब मजा आ रहा है "।

Divyendu Sharma | Social Media

एक्टर कुणाल खेमू ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के निर्देशक हैं। कुणाल के साथ काम का अनुभव साझा करते हुए कहा, “ कुणाल कैमरा के आगे भी काम कर चुेक हैं तो उन्हें एक्टर्स की मुश्किलें पता रहती थी "।

Divyendu Sharma | Social Media

"जब भी हम कहीं अटकते हैं वो तुरंत हमारी समस्या सुलझाते थे। उन्हें पता था कि हमसे उनको क्या चाहिए। उनके साथ हमको कभी एक्स्ट्रा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं हुई "।

Divyendu Sharma | Social Media

दिव्येंदु शर्मा ने मजेदार अंदाज में कहा “ लेकिन जब एक्टर डायरेक्टर बनते हैं तो सबसे बड़ी मुश्किल ये होती है कि आप उसे ये नहीं कह सकते कि भाई हमें इतन सिखा रहे हैं तो तो खुद आकर क्यों नहीं कर रहे हो "।

Divyendu Sharma | Social Media

दिव्येंदु शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने मिर्जापुर वेब सीरीज से खूब नाम कमाया था। शुरूआत में 'प्यार का पंचनामा' फिल्म में भी उन्होंने धमाल मचाया था।

Divyendu Sharma | Social Media