Makeup Tips: मेकअप करते वक्त होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जानिए टिप्स

Raftaar Desk - T2

अगर आपका मेकअप करने का मन नहीं है ,तो भी अकेले लिपस्टिक लगाकर आप सुंदर दिख सकती हैं।

Makeup Tips | Social Media

आप होंठों पर बिल्कुल नैचुरल लुक चाहते हैं, तो लिपस्टिक की जगह कुछ और लिप प्रोडक्ट ट्राई कर सकते हैं।

Makeup Tips | Social Media
लिप क्रेयॉन्स

लिप क्रेयॉन पेन्सिल की तरह होते हैं, अगर आप अपने लिप्स को स्मूद बनाना चाहती हैं, तो लिपस्टिक की बजाए लिप क्रेयॉन का इस्तेमाल करें, ये लिप्स को मॉश्चराइज़ करते हैं।

Makeup Tips | Social Media
लिप लाइनर

लिपस्टिक लगाने से पहले लिपलाइनर का प्रयोग ज़रूर करें, इसका रंग आपके लिपस्टिक के रंग से मिलता-जुलता होना चाहिए।

Makeup Tips | Social Media
लिप स्टेन

लिप स्टेन, लिपस्टिक की अपेक्षा ज्यादा टिकाऊ होता है। अगर आप चाहते हैं पूरे दिन आपके लिप्स का कलर ना उतरे तो लिप स्टेन अच्छा विकल्प हो सकता है। ये वाॅटर या जेल बेस्ड होता है, जिनमें कुछ ऑयल और डाई मिलाकर ये बनाए जाते हैं।

Makeup Tips | Social Media
लिप ग्लॉस

लिप ग्लॉस आपके होठों को मुलायम, चमकीला, कलरफुल या नैचुरल दिखाने के लिए अच्छा विकल्प होता है। ये लिपस्टिक की तरह ही वैक्स , ऑयल और पिगमेंट के मिश्रण से बने होते हैं।

Makeup Tips | Social Media
लिप बाम

सूखी हवा से ,सर्दी से या धूप से होंठ जल्दी सूख जाते है और उन पर पपड़ी आ जाती है। लिप बाम होठों की सतह पर एक ऐसी पर्त बना देता है, जो मॉइश्चर को लॉक करके होठों को नर्म बनाये रखता है।

Makeup Tips | Social Media
makeup tips | social media