Madhuri Dixit Birthday: इन फिल्मों से धमाल मचा चुकी हैं धक-धक गर्ल

Raftaar Desk - J1

हिंदी फिल्म जगत में कभी धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर रहीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए ओटीटी ने अभिनय के नए मौके खोले हैं

Madhuri Dixit | @Instagram

साल 1991 में नाना पाटेकर के निर्देशन में एक फिल्म आई 'प्रहार: द फाइनल अटैक'। इस फिल्म में नाना पाटेकर की प्रेमिका और मंगेतर के छोटे से किरदार को माधुरी ने बहुत ही खूबसूरती से निभाया था

Madhuri Dixit | @Instagram

साल 1991 में ही आई फिल्म 'साजन' का निर्देशन लॉरेंस डिसूजा ने किया है। माधुरी ने इस फिल्म में दमदार किरदार से सिनेमा में जान डाल दी थी

Madhuri Dixit | @Instagram

दिग्गज निर्माता, निर्देशक सुभाष घई के साथ माधुरी दीक्षित की फिल्म 'खलनायक' 1993 में रिलीज हुई। इस फिल्म के लिए माधुरी को बेस्ट एक्टर फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

Madhuri Dixit | @Instagram

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माधुरी के साथ सलमान खान की जोड़ी कमाल की दिखी

Madhuri Dixit | @Instagram

'दिल तो पागल है' माधुरी दीक्षित की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसको आठ फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा गया है

Madhuri Dixit | @Instagram

फिल्म 'देवदास' का निर्देशन साल 2002 में संजय लीला भंसाली ने किया था। इस फिल्म में चंद्रमुखी नाम की एक तवायफ के किरदार में माधुरी अपना जलवा बिखेरती हैं

Madhuri Dixit | @Instagram