Love Tips : अगर एकतरफा प्यार के कारण टुटा है दिल, तो इन टिप्स के जरिए निकलें बाहर

Abhay Tripathi

खुद को समय दें

हर समस्या समय के साथ ठीक हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि एकतरफा प्यार से बाहर निकलने के लिए खुद को समय दिया जाए।

Love Tips | Social Media

स्थिति को दोष न दें

खुद को या फिर स्थिति को दोष देना नाकाम प्यार में काफी आम है, लेकिन आप ऐसा करने से बचें। अपने बारे में सिर्फ अच्छा सोचें।

Love Tips | Social Media

अपने मन की बातो को लिखें

अगर आप के मन में अच्छी या बुरी जो भी बातें हैं, उन्हें डायरी में लिखें। ऐसा करने से आपको उन यादों और चीजों से छुटकारा पाने में सहायता मिलेगी।

Love Tips | Social Media

खुद को व्यस्त रखें

इस हालातों में आप अपने आप को व्यस्त रखें कुछ घर का काम या फिर कोई और काम ऐसा करे जिसमें आप काफी व्यस्त हो जाएं।

Love Tips | Social Media

रोमांटिक गाने और फिल्म देखने से बचें

 आप को रोमांटिक गाने और फिल्म देखने से बचना चाहिए। इससे हो सकता है कि आपको अपने एकतरफा प्यार को लेकर और दुख होने लगे। ऐसे में आप कार्टून और एनिमेटेड फिल्म देख सकते हैं।

Love Tips | Social Media

किताबें पढ़ें

इस समय आप किताबों का सहारा भी ले सकती हैं। बड़ी-बड़ी शख्सियत से जुड़ी ऐसी किताबें पढ़े जो काफी मोटिवेशनल हो।

Love Tips | Social Media

प्यार के बारे में न सोचें

खाली वक्त में या फिर अकेले बैठते समय एकतरफा प्यार के बारे में बिल्कुल न सोचें।

Love Tips | Social Media

पुरानी यादें से दूर रहे

पुरानी यादें खासकर एकतरफा प्यार से जुड़ी यादें अक्सर रूला जाती हैं। ऐसे में खुद को उन यादों से दूर रखने की कोशिश करें।

Love Tips | Social Media